भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने पिता, इंस्टा पर लिखा छोटे बेटे अंगद का दुनिया में स्वागत
हाइलाइट्स
- नेपाल के खिलाफ मैच में नहीं रहेंगे मौजूद
- श्रीलंका से वापिस आ गए थे गेंदबाज बुमराह
- एशिया कप में सुपर चार मुकाबलों में खेलेंगे
टीएनसी, नेटवर्क
मुंबई। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बने हैं। उनकी पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। बुमराह ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपने पिता बनने की जनकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे का नाम अंगद रखा है। एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके हाथ में उनकी पत्नी संजना और बेटे का हाथ दिखाई दे रहा है। यह फोटो शेयर करते हुए बुमराह ने लिखा “हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा हुआ है! आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे अंगद का दुनिया में स्वागत किया। हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है, उसके लिए हम इंतजार नहीं कर सकते।
बुमराह फिलहाल मुंबई में हैं और नेपाल के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद श्रीलंका से वापस भारत आ गए थे। अब वह एशिया कप में सुपर चार के मुकाबलों के लिए वापस श्रीलंका जाएंगे।
India speedster Jasprit Bumrah becomes father
Read @ANI Story | https://t.co/8SA48xKotl#JaspritBumrah #SanjanaGanesan #FatherBumrah #BumrahBabyBoy #AsiaCup2023 pic.twitter.com/9iQpV60n79
— ANI Digital (@ani_digital) September 4, 2023
2021 में हुई थी बुमराह और संजना की शादी
जसप्रीत बुमराह ने मार्च 2021 में टीवी एंकर और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी की थी। शादी समारोह में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों को बुलाया गया था। इन रिश्तेदारों को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं थी। शादी के दो साल बाद संजना और बुमराह माता-पिता बने हैं। इन दोनों ने कभी भी अपने अफेयर को जाहिर नहीं होने दिया था। शादी के बाद जब बुमराह ने फोटो शेयर की थी, तभी लोगों को इस बारे में पता चला था। संजना से पहले बुमराह का नाम एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री से भी जुड़ा था।