HimachalNationalSports

भारत-न्‍यूजीलैंड मैच :किसी एक टीम का रूकेगा विजय रथ, आज कांटे की टक्‍कर को क्रिकेट प्रेमी बेताब

 

हाइलाइट्स

  • वर्ल्‍ड कप में 2-2 की बराबरी पर दोनों टीमें

  • मौसम साफ पर बारिश का है पूर्वानुमान

टीएनसी, संवाददाता


धर्मशाला/ कांगड़ा। बारिश के साये के बीच आज धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का रोचक मुकाबला होगा। एक दूसरे के विजय रथ को रोकने के लिए दोनों टीमें ऐड़ी चोटी का जोर लगाएंगी। दोंनों टीमें चार-चार मुकाबले जीतकर बराबरी पर हैं। आज शुरू होने वाले मुकाबले में किसी एक टीम को हार का सामना करना पड़ेगा। भारत की किस्मत जीत के मामले में धर्मशाला स्टेडियम में फिफ्टी-फिफ्टी रही है। पिछली बार सात साल पहले दोनों टीमें धर्मशाला में भिड़ी थी, जहां न्‍यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा। अगर रविवार को टीम इंडिया जीतती है तो जीत का आंकड़ा तीन हो जाएगा।

चुनौती होगी न्‍यूजीलैंड की टीम


न्यूजीलैंड की टीम भारत के लिए चुनौती होगी। बल्लेबाज और गेंदबाज फार्म में हैं। आईपीएल में एक टीम में मैदान और क्रीज शेयर करने वाले किवी प्‍लेयर भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी से सावधान रहना होगा। वहीं, मिचेल सेंटनर भी स्पिन का जाल बिछा रहे हैं। हालांकि, धर्मशाला में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया है। 16 अक्तूबर 2016 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां मैच हुआ था। इसमें भारतीय टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम में 190 पर सिमट गई थी। मैच में विराट कोहली ने नाबाद 85 रन की पारी खेली थी।

पैराग्लाइडिंग पर रहेगा प्रतिबंध


स्टेडियम में विश्व कप के मैचों के दौरान पैराग्लाइडिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसी के चलते रविवार को खेले जाने वाले भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान भी पैराग्लाइडिंग पर रोक रहेगी। यह निर्णय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रविवार को धर्मशाला के इंद्रुनाग स्थित पैराग्लाइडिंग साइट और बीड़-बिलिंग घाटी में भी पैराग्लाइडिंग की उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा।


navrattan

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply