वारदात: पधर में आराध्य देव सियून गहरी मंदिर में लाखों की चोरी
हाइलाइट्स
-
14 लाख के चांदी के वाद्य यंत्र और अन्य सामान ले उड़े चोर
-
मंदिर का मुख्य गेट तोड़ने के लिए इस्तेमाल झबल और दराट बरामद
-
देवता के मंदिर में हुई वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल
टीएनसी, संवाददाता
पधर(मंडी)। पधर उपमंडल की सियून स्थित आराध्य देव सियून गहरी मंदिर में देर रात को सेंध लगा कर चोर चांदी के कीमती सामान लेकर फरार हो गए। देवता के मंदिर में हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पधर पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मंदिर का मुख्य गेट तोड़ने के लिए इस्तेमाल किए गए कुछ औजार भी घटनास्थल पर बरमाद किए हैं। जिनमे एक झबल, दराट और छैनी पुलिस को घटनास्थल के साथ लगते मिले हैं।
देव समिति प्रधान सुरेंद्र कुमार और पुजारी शेर सिंह ने बताया कि चोर मंदिर के भीतर से चांदी की दो करनाल, दो नरसिंगे, सुरजपखा, चांदी की दो छड़ियां, मोर पंखा और मोरमूठ आदि लगभग 14 लाख रुपए से अधिक कीमत का सामान उड़ा ले गए।ग्रामीणों के मुताबिक चोरों द्वारा देर रात 12बजे के बाद ही घटना को अंजाम दिया गया।
सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा करने गए तो मंदिर का मुख्य द्वार टूटा देख होश उड़ गए। जिसके बाद मंदिर कमेटी और ग्रामीणों ने भीतर देखा तो चांदी के वाद्य यंत्र और अन्य सामान गायब पाए। जबकि अन्य सामान तीतर बितर बिखरा पड़ा था। मंदिर के भीतर देवता के रथ में लगे चांदी के मोहरों के अलावा सब कुछ चोर ले उड़े हैं। पुलिस मामले की पूरी गहनता के साथ जांच कर रही है। थाना प्रभारी पधर रजत राणा ने बताया कि घटनास्थल के पास एक झबल और थोड़ी ही दूरी पर एक दराट और छैनी बरमाद हुई है। जिसका इस्तेमाल मंदिर के मुख्य द्वार को तोड़ने में किया गया है।
पंचायत समिति सदस्य लेख राम ठाकुर ने मामले की छानबीन कर चोरों को गिरफ्त में लेकर कड़ी सजा की मांग उठाई है। डीएसपी पधर संजीव सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। शीघ्र चोरों का पता लगाकर हिरासत में लिया जाएगा।