IIT MANDI RESEARCH: फिटनेस ट्रैकर, स्मार्टवॉच जैसे वियरेबल मेडिकल डिवाइस पहनने वाले आम लोगों से ज्‍यादा फिट

 

हाइलाइट्स

  • आईआईटी मंडी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू के शोधकर्ताओं का दावा
  • शोध के निष्कर्ष इंडियन जर्नल ऑफ मार्केटिंग कम्युनिकेशंस में  प्रकाशित
  • कोविड19 महामाारी आने के बाद बढ़ा प्रचलन, 434 लोगों पर किया शोध

टीएनसी, संवाददाता

मंडी। अगर आप अपनी सेहत को मानिटर करने के लिए वियरेबल तकनीकी मसलन फिटनेस ट्रैकर, स्मार्टवॉच, सेंसर और वियरेबल मेडिकल डिवाइस ऑक्सीमीटर का प्रयोग करते हैं तो आम आदमी से कहीं अधिक फिट रहोगे। समय पर इलाज करवाने, चिकित्सीय सलाह के साथ साथ आपके स्वास्थ्य का डाटा भी बेहतर होगा। यह सर्वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के शोधकर्ताओं ने किया है। सर्वे से प्राप्त डेटा के विश्लेषण के लिए गणितीय मॉडल का उपयोग करते हुए  महत्वपूर्ण दृष्टिकोण सामने रखा है। इस शोध के निष्कर्ष जर्नल ऑफ मार्केटिंग कम्युनिकेशंस में प्रकाशित किए गए हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौम्या दीक्षित  स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंसेज के मार्गदर्शन में यह शोध हुआ है। शोध का सह-लेखन पीएचडी. छात्रा अंजलि पठानिया और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज के डॉ. गौहर रसूल ने किया है।

 

 कोविड19 महामाारी आने के बाद बढ़ा प्रचलन

शोधकर्ताओं का तर्क है कि कोविड19 महामारी आने के बाद ऐसे वियरेबल हेल्थ उपकरणों  का चलन काफी बढ़ा है। वियरेबल डिवाइस को किसी स्मार्टफोन या अन्य स्रोतों से जोड़ कर स्वास्थ्य संबंधी डेटा दर्शाये जा सकते हैं और इनमें अलर्ट, रिमाइंडर और स्वास्थ्य संबं‌धी सलाह जैसी सुविधाएं भी होती हैं। जो कारगर साबित हो रही है। मसल शरीर की सरंचना के हिसाब से प्रतिदिन कितन चलना है, कितनी कैलरी बर्न करनी है। हार्ट बीट, बीपी और पल्स कितना है आदि डाटा इन वियेरबल के माध्यम से स्टोर रहता है और इनका अनुसरण सेहत के लिए फायदेमंद साबित होता है।

 

 

434 पर किया सर्वे

वियरेबल टेक्नोलाॅजी इस्तेमाल करने वाले 434 लोगों का सर्वे किया और स्मार्ट पीएलएस के साथ पार्शियल लीस्ट स्क्वायर स्ट्रक्चरल इक्वेशन मॉडलिंग (पीएलएस-एसईएम) जैसी विधियों से डेटा का विश्लेषण किया। जिसमें पाया गया है कि यह लोग आम लोगों से कहीं अधिक फिट और सेहत के लिए जागरूक रहते हैं। वियरेबल डिवाइस में सुझाव के आधार पर रोजाना पैदल चलना, समय पर पानी का सेवन करना और अन्य घटकों को इसमें ध्यान में रखा जाता है। समय पर चिकित्सीय सलाह भी लेते हैं और हेल्दी लाइफ जीते हैं।

Leave a Reply