HimachalNationalSportsTourism

Ice Hockey Tournament: पुरुष वर्ग में लद्दाख और हिमाचल ने जीते मैच

हाइलाइट्स

  • राष्ट्रीय आईस हॉकी प्रतियोगिता में दूसरे दिन चार मैच

  • 24 जनवरी तक काजा में चलेगा नेशनल इवेंट

टीएनसी, संवाददाता


काजा। काजा में राष्ट्रीय आईस हॉकी चैंपियनशिप 2024 के दूसरे दिन चार मैच हुए । पहला मैच पुरूष वर्ग में यूटी लदाख और महाराष्ट्र के मध्य पहला मैच खेला गया, जिसमें यूटी लदाख ने एक तरफा जीत हासिल की। इस मैच में यूटी लदाख की ओर से 31 गोल किए गए। वहीं, महाराष्ट्र की टीम खाता भी नहीं खोल पाई। दूसरा मैच पुरूष वर्ग में हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के मध्य खेला गया जिसमें हिमाचल प्रदेश ने रोमांचक जीत हासिल की। हिमाचल प्रदेश की टीम ने 27 गोल किए। लेकिन राजस्थान टीम ने शून्य गोल किया। बता दें कि यह इवेंट आईस हॉकी एसोसिएशन आफ इंडिया, आईस हॉकी आफ लाहुल स्पीति एवं स्पीति प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान से 19 जनवरी से 24 जनवरी तक महिला वर्ग की 11वीं एवं पुरूष वर्ग की 13वीं प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

महिला वर्ग के यह रहे परिणाम


महिला वर्ग में पहला मैच आइटीबीपी और हिमाचल प्रदेश के मध्य खेला गया। लेकिन हिमाचल प्रदेश की टीम एक ही गोल कर पाई, आटीबीपी ने 7 गोल करके बढ़त अंतिम पल तक बनाई रखी और जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच तेंलगाना और राजस्थान के मध्य खेला गया। जिसमें तेलगांना ने दो गोल किए जबकि राजस्थान की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।

चैपिंयनशिप में हर मैच काफी रोमांचक हो रहा है। स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटक भी मैच का आंनद ले रहे है। सभी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है।

अमरेंद्र सिंह नेगी, एसडीएम

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply