National

Himachal: आईएएस भरत खेड़ा और ऋग्वेद ठाकुर छोड़ रहे हिमाचल, केंद्र प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे

 

हाइलाइट्स

  • ग्रामीण विकास विभाग के डायरेक्टर पद पर हैं 2011 बैच के ठाकुर
  • कई अहम पदों पर तैनात हैं 1995 बैच के वरिष्‍ठ अफसर खेड़ा

टीएनसी संवादाता


शिमला। हिमाचल प्रदेश के दो आईएएस अधिकारी केंद्र प्रतिनियुक्ति पर दिल्‍ली जा रहे हैं। प्रदेश छोड़ने वाले यह अफसर 1995 बैच के आईएएस भरत खेड़ा और 2011 बैच के ऋग्वेद ठाकुर हैं। वर्तमान में भरत खेड़ा अभी प्रिंसिपल सेक्रेटरी टू सीएम, आबकारी एवं कराधान, पावर, लोनिव, पॉर्लियामेंटरी अफेयर, जीएडी जैसे महत्वपूर्ण विभाग देख रहे हैं। इन्‍होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अप्‍लाई कर दिया है। केंद्रीय कार्मिक विभाग की हरी झंडी मिलते ही इनकी पोस्टिंग हो जाएगी। जबकि पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के डायरेक्टर ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर भारत सरकार में सेवाएं देने जा रहे हैं। इन्हें केंद्रीय कैबिनेट में तैनाती मिली है।

सुक्‍खू सरकार की यूं बढ़ेंगी मुश्किलें


  • इस साल प्रिंसिपल सेक्रेटरी रैंक के रजनीश, शुभाशीष पांडा और देबश्वेता बनिक भी सेंटर डेपुटेशन पर गए हैं।

  • चार सीनियर आईएएस डॉ. अजय शर्मा, राजीव शर्मा, अमिताभ अवस्थी और अक्षय सूद रिटायर हो गए हैं।

  • अमित कश्यप, कल्याण चंद और राकेश शर्मा भी इसी फाइनेंशियल ईयर में रिटायर होंगे।

  • पहले ही हिमाचल सरकार सीनियर आईएएस अफसरों की कमी से जूझ रही है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply