National

रोजगार: एचआरटीसी में 300 कंडक्‍टरों की भर्तियां, दिवाली पर एकमुश्‍त महंगाई भत्‍ता

 

हाइलाइट्स

  • डिप्‍टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्‍यक्षता में एचआरटीसी की बीओडी बैठक में लिए गए निर्णय
  • रिटायर होते वक्‍त कर्मचारियों को छुट्‌टी का सारा पैसा मिलेगा, निगम ने की व्‍यवस्‍था

टीएनसी, संवाददाता


शिमला। सूबे में हिमाचल पथ परिवहन निगम 300 कंडक्टरों की भर्ती करने जा रहा है। डिप्‍टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्‍यक्षता में एचआरटीसी बीओडी की बैठक में इस भर्ती को मंजूरी मिल गई है। मीडिया को जानकारी देते हुए डिप्‍टी सीएम ने कहा कि इन पदों को कमीशन के माध्यम से भरा जाएगा। बताया कि  कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का लगभग तीन करोड़ लंबित है, जिसे दिवाली पर एकमतुश्‍त जारी कर दिया जाएगा। बैठक में इसकी मंजूरी भी दी गई है। एक और जानकारी देते हुए अग्निहोत्री ने बताया कि जितने भी कर्मचारी निगम से रिटायर होंगे, उनकी छुट्‌टी का सारा पैसा रिटायरमेंट के वक्त भुगतान किया जाएगा। यह भी 7.5 करोड़ के आसपास पैसा बन रहा है।

देशभर के धार्मिक स्थलों को बसें चलाएगा


देशभर के धार्मिक स्थलों के लिए हिमाचल से बसे चलाने जा रहा है। ऐसे 100 रूट चिन्हित किए जा रहे हैं। इसके बाद आयोध्या, अमृतसर, वृंदावन, हरिद्वार, चिंतपूर्णी, ज्वालामुखी, बाबा बालक नाथ, चामुंडा देवी, नयना देवी जी इत्यादि धर्म स्थलों को चलाएंगे। इसकी शुरुआत धर्मशाला से पहली बस चलाकर कर रहे है। धर्मशाला से ज्वालामुखी, चिंतपूर्णी और फिर वापस धर्मशाला जाएगी। पड़ोसी राज्यों की सरकारों के साथ परमिट लेकर इन बसों को चलाएंगे।

नहीं बढ़ेगा न्यूनतम बस किराया


न्यूनतम बस किराया बढ़ाने की अटकलों पर बैठक में विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि बस किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। हालांकि प्राइवेट बस ऑपरेटर ने न्यूनतम किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन हम किराया नहीं बढ़ाएंगे। अग्निहोत्री ने कहा कि लगेज पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया। सिर्फ ये परिवर्तन किया गया कि जो लोग बस में सफर नहीं करते और केवल सामान भेजते हैं, उनसे किराया लेने का प्रावधान किया गया है।

 

बसों में चलेगा एटीएम, गूगलपे आदि


डिप्टी सीएम ने कहा कि एचआरटीसी ने 99 जगह ढाबे घोषित कर रखे है, जहां निगम की बसे रुकती है और यात्री खाना खाते हैं। कुछ लोग शिकायत करते रहते हैं कि कुछ ढाबों पर खाना सही नहीं मिलता। ऐसे ढाबों में निगम खाने की क्वालिटी जांचेगा। उन्होंने कहा कि टिकट लेने की व्यवस्था में एचआरटीसी  परिवर्तन लाने जा रहा हैं। बसों में कैशलेस प्रणाली लाने जा रहे हैं। एटीएम या गूगल पे आदि की व्‍यवस्‍था की जाएगी।

navrattan

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply