HRTC: पालमपुर से मंडी तक परिवहन निगम की अधिकृत कर्मशाला में रात के समय निगम की बसों के लिए मरम्मत की नहीं सुविधा
हाइलाइट्स
-
लंबी दूरी के रूटों पर दौड़ रही परिवहन निगम की रात्रिकालीन बसों को टायर पंचर लगाने के लिए भी झेलनी पड़ रही है परेशानी
-
आधी रात को अचानक तकनीकी खामी आ जाने पर बीच सड़क पर खड़ी हो रही हैं निगम की बसें
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)।हिमाचल पथ परिवहन निगम के द्वारा अधिकृत पालमपूर से मंडी तक कर्मशालाओं में रात के समय मरम्मत की सुविधा न होने से आधी रात को बीच सड़क निगम की बसें हांफ रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। जबकि चालक परिचालक भी अव्यवस्था का खामियाजा भुगतने को मजबूर हो चुके हैं। समारिक दृष्टि से अहम मंडी पठानकोट हाईवे पर परिवहन निगम की करीब दस बसों की आवाजाही रात दो बजे तक भी होती है। इनमें पर्यटन नगरी मनाली, कुल्लू, प्रदेश की राजधानी शिमला और गुरू की नगरी अमृतसर और जम्मू कश्मीर के लिए भी बसों की आवाजाही निर्धारित की गई है। जोगेंद्रनगर, बैजनाथ में स्थित परिवहन निगम की कार्यशालाओं में तकनीकी कर्मचारियों की कमी के चलते रात आठ बजे के बाद भी निगम की बसों को टायर पंचर लगाने की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रही है। इसलिए बस चालक परिचालक बस में तकनीकी खामी आने पर उन्हें हाईवे की सड़क पर ही खड़ा करने को मजबूर हो रहे हैं। इससे बसों में सवार यात्रियों को अधिक परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वहीं बस चालक परिचालक भी यात्रियों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं। हैरत की बात है कि रात के समय परिवहन निगम की बसों में सैंकड़ों यात्री सफर कर रहे हैं लेकिन बस में तकनीकी खामी आ जाने पर उसकी मरम्मत की सुविधा रात के समय उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।
केस स्टड़ी -1
धर्मशाला से मनाली जा रही परिवहन निगम की बस के पहिए में वीरवार देर रात करीब आठ बजे जब दिक्कत आ गई तो बैजनाथ स्थित कार्यशाला में इसकी मरम्मत की सुविधा न मिलने पर बस चालक परिचालकों ने जोगेंद्रनगर स्थित कर्मशाला में रात साढ़े नौ बजे सहायता मांगी तो यहां पर भी संसाधनों के अभाव के चलते परिवहन निगम की बस को मंडी पठानकोट हाईवे की सड़क पर ही खड़ा करना पड़ा। इससे मंडी, कुल्लू और मनाली की और जाने वाले करीब 18 यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
केस स्टड़ी -2
इसी सप्ताह बैजनाथ से मंडी की और जाने वाली परिवहन निगम की एक और बस घटासनी के पास खराब हो गई तो उसकी मरम्मत के लिए बस चालक परिचालक परेशान रहे। सुविधाओं का लाभ न मिलने पर यह बस भी आधी रात को सड़क किनारे खड़ी करनी पड़ी।
मंडी पठानकोट हाईवे पर रात के समय दौड़ रही परिवहन निगम की बसों को मरम्मत की सुविधा का लाभ मिले इसके लिए विभाग के उच्चाधिकारियों से पत्राचार कर तकनीकी कर्मचारियों की सेवाएं रात के समय शुरू करने की मांग की जाएगी। बहरहाल पालमपूर से मंडी तक परिवहन निगम की कई कार्यशालाएं अधिकृत की गई है।
पंकज चड्ढा, मंडलीय प्रबंधक धर्मशाला डिविजन हिमाचल पथ परिवहन निगम