Himachal News: एचआरटीसी की मनाली के लिए वोल्वो बस सेवा फिर शुरू, शुक्रवार से प्राइवेट वोल्वो भी दौड़ेंगी
हाइलाइट्स
-
सैलानियों को अब पतलीकूहल नहीं उतरना होगा
-
सीधे मनाली तक पहंचेगी बस,आज ट्रायल सफल
-
कई जगह सड़क खराब थी, लेकिन बस बिना रूकावट पुंची वोल्वो
-
पर्यटन को पंख लगने की उम्मीद
टीएनसी संवाददाता
मनाली (कुल्लू)। एचआरटीसी ने मनाली के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू कर दी है। सैलानियों को अब पतलीकूहल नहीं उतरना होगा। सीधे वोल्वो बस में मनाली तक का सफर आराम से तय हो सकेगा। वीरवार को कुल्लू से मनाली तक वोल्वो बस ट्रायल सफल रहा। कई स्थानों पर सड़क खराब थी, लेकिन वोल्वो बिना रूकावट के मनाली पहुंची। अब निजी वोल्वो बसों को भी मनाली तक आने की अनुमति दे दी गई है। निजी वोल्वो बसों का संचालन शुक्रवार से मनाली तक शुरू होगा। इससे पर्यटन को पंख लगने की उम्मीद है।
9 जुलाई से नहीं पहुंची थी लग्जरी बसें
बीते नौ जुलाई को ब्यास नदी में आई बाढ़ के बाद मार्ग क्षतिग्रस्त होने से मनाली तक लग्जरी बसें नहीं पहुंच रही थी। वोल्वो बस के ट्रायल का शुभारंभ मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने किया। विधायक के साथ साथ प्रशासन की टीम भी वोल्वो बस में बैठकर मनाली पहुंची। वोल्वो बस के मनाली पहुंचने पर पर्यटन व्यवसायियों ने खुशी मनाई। उधर, एनएचएआई ने सड़क की मरम्मत का कार्य तेज किया है। ड़क को मनाली तक डबल लेन भी कर लिया गया है। लेकिन अभी भी सड़क पर टारिंग का काम शेष है ऐसे में सड़क के जल्द मरम्मत होने की उम्मीद जताई जा रही है।
करीब ढाई महीने के बाद वोल्वो बस कुल्लू से मनाली पहुंची है और अब संचालन भी शुरू कर दिया गया है। ऐसे में मनाली के पर्यटन कारोबार को इससे काफी फायदा होगा। वहीं, मनाली में सैलानियों के लिए भी प्रशासन के द्वारा कई तरह के इंतजाम किए गए हैं और मनाली अब पूरी तरह से सुरक्षित है।
भुवनेश्वर गौड़, विधायक