transport

HRTC: रात के अंधेरे में सवारियों को बीच रास्‍ते छोड़ गई धर्मशाला से मनाली जा रही बस

हाइलाइट्स

  • परिवहन विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से ठंड में भूखे प्यासे ठिठुरते रहे 18 यात्री

  • बसों की खस्ताहालत सर्द मौसम में यात्रियों के लिए बन रही परेशानी का सबब

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों की खस्ताहालत सर्द मौसम में यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। लंबी दूरी के लिए लगाई गई बसों में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने से फिर जोगिंद्रनगर में रात को यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। धर्मशाला से देर शाम मनाली के लिए रवाना हुई परिवहन निगम की बस के पहिए अचानक जोगिंद्रनगर में थम गए। जिससे 18 यात्रियों को ठंड में ठिठुरना पड़ा। परिवहन निगम के अधिकारियों की उदासीनता के चलते रात्रिकालीन बस में सवार महिलाओं को भी परेशानी झेलनी पड़ी।

  • परिवहन निगम की यह बस वीरवार देर शाम करीब 6 बजे धर्मशाला से पर्यटन नगरी मनाली की और रवाना हुई थी।

  • अचानक बैजनाथ में बस में अचानक तकनीकी खामी आ गई। बस चालक जोगिंद्रनगर तक बस को किसी तरह ले आया।

  • रात करीब दस बजे पहुंची परिवहन निगम की बस को लेकर बस के चालक व परिचालक ने उच्चाधिकारियों को दूरभाष पर संपर्क साधा तो उन्हें भी कोई साकारात्मक जवाब न मिला।

  • जब सहायता न मिली तो बस में सवार यात्रियों को मंडी पठानकोट हाईवे की सड़क पर ठिठुरने के लिए छोड़ दिया।

  • फिर बैजनाथ से मंडी व मनाली की और जाने वाली परिवहन निगम की अन्य बसों में यात्रियों को भेजना शुरू किया गया लेकिन यहां पर अव्यवस्था के चलते बसों में सवार यात्रियों को देर रात तक परेशानी ही झेलनी पड़ी।

  • इससे पहले भी परिवहन निगम की बसों की हालत सही न होने से यात्रियों को कई बार परेशानी झेलनी पड़ चुकी है। वीरवार देर रात को परिवहन निगम की जिस बस में तकनीकी खराबी आई उसमें सवार मंडी, कुल्लू व मनाली के यात्रियों में परिवहन निगम के खिलाफ रोष भी देखा गया।

 

धर्मशाला से मनाली ( त्रिलोकीनाथ ) की और रवाना हुई परिवहन निगम की बस के एक पहिए में दिक्कत आ जाने से जोगेंद्रनगर में यात्रियों को कुछ समय के इंतजार के बाद परिवहन निगम की दूसरी बस में मंडी व कुल्लू मनाली में रवाना कर दिया था। रात्रिकालीन बस में अचानक आई खामी के चलते अगर यात्रियों को कुछ परेशानी हुई होगी तो इसके लिए परिवहन विभाग को भी खेद है।

राधा ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक बस डिपो केलांग

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply