Jogindernagar News: अस्पताल के हाल, देरी से मिल रहा उपचार, रोगी और तीमारदार बेहाल
हाइलाइट्स
-
मुख्य ओपीडी में भीड़ में गंभीर मरीजों को समय पर उपचार नहीं
-
हर रोज स्टाफ कर्मियों के साथ तीमारदारों की हो रही तू-तू मैं-मैं
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। सस्ते और बेहतर इलाज की चाह में जोगिंद्रनगर सरकारी अस्पताल का रूख करने वाले रोगियों को समय पर उपचार की दरकार है। जिससे रोगियों और तीमारदारों को भारी परेशानी हो रही है। मंगलवार सुबह तय समय पर उपचार के लिए पहुंच रहे मरीजों को देरी से बारी आने पर तीमारदार गुस्सा दिखे।
तीमारदारों का कहना था कि मरीजों को अपनी बारी के इंतजार के दौरान बैठने के पुख्ता प्रबंध व अधूरी मूलभूत सुविधाओं के चलते यह समस्या पेश आ रही है। हर रोज काफी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान ओपीडी के बाहर भीड़ में लंबी कतारों में लगे मरीजों को पंखे, पीने के पानी की सुविधाओं का अभाव उनका गुस्सा बढ़ा रहा है।
हालांकि अस्पताल के मुख्य द्वार पर रोटरी कल्ब की ओर से एक वाटरकूलर की व्यवस्था कर रखी है। लेकिन अपनी बारी के इंतजार में कतारों को छोड़ने पर भी विवाद पैदा हो जा रहा है। इधर अव्यवस्था को सुधारने में लगे सुरक्षाकर्मियों की कमी भी मरीजों का मर्ज बढ़ा रही है। 12 के करीब सुरक्षाकर्मी अस्पताल में तैनात कर रखे हैं जबकि मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते बीस सुरक्षा कर्मियों की जरूरत सौ बिस्तरों वाले अस्पताल में है।
अस्पताल में मरीजों को उपचार, दवा के अलावा व्यवस्था परिवर्तन को लेकर भी अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। तीमारदारों के सहयोग से व्यवस्था में सुधार आएगा।
एसएमओ, डा रोशन लाल कौंडल