Himachal: विजिलेंस ने मृदा संरक्षण विभाग के ड्राफ्ट्समैन को 12000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा, आरोपी सस्पेंड
हाइलाइट्स
-
सब्सिडी जारी करने के बदले मांग रहा था रिश्वत
-
शिकायत पर राज्य विजिलेंस की टीम ने की कार्रवाई
टीएनसी, संवाददाता
कांगड़ा। कांगड़ा जिले के फतेहपुर में मृदा संरक्षण विभाग में सेवारत ड्राफ्ट्समैन को विजिलेंस ने12,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोप है कि सब्सिडी जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी, विजिलेंस ने जाल बुना और आरोपी को रगे हाथों रिश्वत लेते हुए धरा। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, विभाग ने आरोपी ड्राफ्ट्समैन को 12,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोपों के तहत सस्पेंड कर दिया है। एसपी विजिलेंस बलबीर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी तहसील फतेहपुर के तहत मृदा संरक्षण विभाग में तैनात है। लाभार्थी से सब्सिडी जारी करने के बदले में आरोपी रिश्वत मांग रहा था। शिकायत पर विजिलेंस ने आरोपी को धर दबोचा है।