Himachal: शिमला में कार हादसे में दो युवकों की मौत
हाइलाइट्स
-
ढली-भट्टाकुफर बाइपास पर सुबह करीब 7.30 पर हादसा
-
पुलिस कर रही जांच, हादसे के कारणों का नहीं लग पाया पता
टीएनसी, संवाददाता
शिमला। ढली-भट्टाकुफर बाइपास पर सुबह करीब 7.30 बजे प्रभाकर ऑटो मोटर के पास हुए कार हादसे में 23 साल के दो युवकों की जान चली गई है। मरने वालों की पहचान ऋतिक और प्रियांशू उम्र 23 साल बताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है। एक का शव आसानी से निकल गया, जबकि दूसरे शव को गाड़ी से बाहर निकालने में वक्त लगा। पुलिस और एसआरडीएफ की टीमें भी मौके पर जुटी रही। हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। कहा जा रहा है कि हादसे वाले स्थान पर पैराफिट नहीं है। अगर पैराफिट होते तो दोनों युवाओं की जान बच सकती थी। वहीं, पुलिस सड़क हादसे के कारणों की जांच कर रही है।