HimachalNational

Himachal: नए साल से काजा, ताबो का सफर होगा महंगा, वाहनों पर लगेगा प्रवेश शुल्‍क

हाइलाइट्स 

  • 01 जनवरी से स्पीति में वाहनों से वसूली जाएगी साडा डेवलपमेंट फीस

  • आरएलए स्पीति में पंजीकृत निजी वाहनों को मिलेगी फीस से शुल्क

  • किन्नौर के सुमरा गांव के निवासियों से भी नहीं लिया जाएगी फीस

  • स्पीति के टैक्सी चालकों के लिए विशेष सालाना पास भी बनेगा

 टीएनसी, संवाददाता


लाहौल स्पीति । जिला लाहौल स्पीति के स्पीति खंड के विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एसएडीए) काजा और ताबो में हिमाचल प्रदेश सहित देश भर के विभिन्न हिस्सों से आने वाले वाहनों के प्रवेश करने पर ग्रीन टैक्‍स अदा करना होगा। 1 जनवरी 2024 से साडा डेवलपमेंट फीस ली जाएगी। इसके लिए सुमदो में बैरियर स्थापित किया जा रहा है। फीस प्रति ट्रिप ली जाएगी। जो वाहन बिना शुल्क के पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी।
24 नवंबर 2023 को आयोजित विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एसएडीए) की बैठक विधायक रवि ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी। इसी बैठक ने यह फैसला लिया गया था कि काजा और ताबो में पर्यटकों का आवागमन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसके कारण उक्त क्षेत्रों में ठोस कूड़ा प्रबंधन, सीवेज प्रबंधन, आदि के लिए विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एसएडीए) के पास वित्तीय अभाव है। ऐसे में जनता के हित के लिए साड़ा डेवलपमेंट फीस की व्यवस्था शुरू की जाए। बैठक के फैसले के मुताबिक आरएलए स्पीति के निजी वाहनों को इस शुल्क से छूट है। इसके साथ ही स्पीति आरएलए में पंजीकृत निजी व स्थानीय निवासियों की देश के किसी भी अन्य आरएलए में वाहन पंजीकृत होगी तो उनसे शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसी तरह किन्नौर जिला के स्पीति के साथ सटे सुमरा गांव के स्थानीय निवासियों के निजी वाहनों से शुल्क नहीं लिया जाएगा।

 

 

यह शुल्क किया निर्धारित


दोपहिया वाहन 100 रुपये
कार 200 रुपये
बड़ी कारें व यूटीलिटी 300 रुपये
बस और ट्रक 400 रुपये

 

  • अभी सुमदो तक ही लेंगे फीस

    सर्दियों में केवल सुमदो में साडा डेवलपमेंट फीस एकत्रित की जाएगी। वहीं गर्मियों में काजा मनाली मार्ग खुलने पर लोसर में फीस बैरियर स्थापित किया जाएगा। जोकि 1 जून 2024 को शुरू किया जाएगा। फीस एकत्रित करने के लिए आउट सोर्सिंग के आधार पर व्यक्ति नियुक्त किए जाएंगे। फिलहाल लोक निर्माण विभाग के कर्मी फीस एकत्रित करेंगे। हर वाहन की साडा डेवलपमेंट फीस की पर्ची कटेगी।

  • स्पीति टैक्सी वाहनों ने लिए विशेष सुविधा

    आरएलए स्पीति में पंजीकृत टैक्सी वाहनों के लिए सालाना शुल्क की दरें तय की गई है। इन्हें एक पास साडा की ओर से दिया जाएगा जोकि एक साल तक मान्य होगा। उन्हें हर ट्रिप पर शुल्क नहीं देना होगा। बड़े वाहन जैसे मैक्सी और ट्रेवलर के लिए 2500 रुपये सालाना और 1500 रुपये छोटे वाहनों के लिए अदा करें होंगे।

  • साडा डेवलपमेंट फीस का वित्तीय प्रबंधन

    साडा डेवलपमेंट फीस के लिए अलग से बैंक अकाउंट खोला जाएगा। हर दिन एकत्रित होने वाली फीस को उसी दिन बैंक अकाउंट में जमा करवाया जाएगा। साडा सदस्य सारे खाते का रख रखाव करेंगे। साडा में आउट सोर्सिंग के आधार पर रखे गए कर्मचारियों का वेतन और अन्य भत्ते साडा सदस्य जारी करेंगे। साडा डेवलपमेंट फीस से एकत्रित होने वाली आय से कोई वाहन नहीं खरीदा जाएगा। इसके साथ ही विदेशी दौरे के लिए भी इस फंड का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

  • यहां होगा खर्च

    साडा डेवलपमेंट फीस से एकत्रित होनी वाली आय का खर्च विभिन्न कार्यों के लिए किया जाएगा। इसमें सार्वजनिक शौचालय निर्माण, सोलर लाईट, सीसीटीवी कैमरा, होर्डिंग बोर्ड, स्ट्रीट लाइट्स, सूचना पट्ट आदि के लिए खर्च होंगे। स्थानीय पंचायतों को ठोस कूड़ा प्रबंधन और सीवेज के लिए सहयोग करना। साथ ही स्पीति में नेचर पार्क, ईको टूरिज्म एंड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन के कार्यों को प्रोत्साहित करना और साडा के बेहतर कार्यप्रणाली के लिए आउट सोर्सिंग के आधार पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।

  • स्पीति को स्वच्छ बनाने के लिए लिया निर्णय:एसडीएम

    एसडीएम काजा हर्ष अमरेंद्र नेगी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 1 जनवरी 2024 से सादा डेवलपमेंट फीस एकत्रित की जाएगी। अब स्पीति में आने वाले हर वाहन को शुल्क अदा करना होगा। स्पीति को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए साडा कार्यरत है। जिला लाहौल स्पीति के वाहनों को फीस से छूट प्रदान की गई है। केवल लाहौल स्पीति के टैक्सी चालकों को शुल्क देना होगा।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply