National

Himachal: चंडीगढ़- मनाली फोरलेन पर मंडी से आगे जाम से सैलानी बेहाल

हाइलाइट्स

  • क्रिसमस और न्‍यू ईयर के लिए देश विदेश के सैलानियों का मनाली में लगा जमावड़ा

  • रविवार को भारी जाम से सैलानी रहे परेशान, क्रिसमस का मजा हुआ किरकिरा

टीएनसी, संवाददाता


मनाली। क्रिसमस और नव वर्ष मनाने के लिए देश विदेश के सैलानियों का जमावड़ा मनाली में लग चुका है। हिमपात होने के कारण पर्यटक काफी संख्‍या में अटल टनल का रूख कर रहे हैं। इस कारण चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मंडी से आगे जाम से सैलानी बेहाल हैं। पर्यटक अपने स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
रविवार को मंडी से लेकर मनाली तक जगह-जगह जाम रहा। पर्यटकों के वाहन रेंगते रहे। इसमें पंडोह में भारी जाम लगने से पर्यटक मनाली नहीं पहुंच पाए। कुछ पर्यटक औट और कुछ कुल्लू पहुंचे। ऐसे में पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस ने ट्रेफिक की समस्‍या से निपटने के लिए भारी संख्‍या में जवान तैनात कर रखे हैं।

  • मनाल से अटल टनल तक लग रहे चार घंटे

    मनाली में भी पर्यटकों का सैलाब उमड़ने से पहले ही पर्यटन नगरी मनाली जाम होने लगी है। मनाली में जगह जगह ट्रैफिक जाम लग गया। आमतौर पर मनाली से अटल टनल पहुंचने में 45 मिनट का समय लगता है। लेकिन जाम की स्थिति में पर्यटकों को अटल टनल पहुंचने में तीन से चार घंटे का समय लग गया। सिस्सू की ओर गए पर्यटकों को वापसी में इसी मार्ग को तय करने में छह से सात घंटे का समय लग गया।

 

  • पुलिस को भी हो रही परेशानी

    मनाली में माता हिडिंबा परिसर, सर्किट हाउस, क्लब हाउस, अलेउ, रांगड़ी, वशिष्ठ, कुलंग, पलचान, सोलंगनाला, हाकी पुल, धुंधी व अटल टनल में भारी ट्रैफिक जाम लगा। पर्यटकों की गाड़ी नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

  • पुलिस ने बनाया यातयात व्‍यवस्थित करने का प्‍लान

    एसपी लाहौल-स्‍पीति मयंक चौधरी ने कहा कि पुलिस जवान कड़ी मशक्‍कत से यातात को व्‍यवस्थित करने में लगे हैं। कोकसर से घेपन मंदिर तक एरिया को तीन सेक्टर में बांटा गया है। तीनों सेक्‍टर कसर से कुथिबिहाली, कुथिबिहाली से पागल नाला, सिस्सू क्षेत्र सहित पागल नाला से घेपन मंदिर में सेक्टर प्रभारी तैनात किए हैं। संपूर्ण पर्यवेक्षण एसएचओ केलांग के अधीन और कुल मिलाकर डीएसपी मुख्यालय के अधीन है।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply