Himachal: लाहौल-स्पिति में सड़क हादसे में मां-बेटे समेत तीन की मौत

हाइलाइट्स

  • मरने वाले सभी पांगी चंबा के निवासी

  • सफारी वाहन में सवार होकर मनाली से जा रहे थे पांगी

टीएनसी, संवाददाता


लाहौल स्पीति । संसारी-किलाड़-तिंदी -तांदी मार्ग पर हिडिंबा मंदिर के पास सफारी वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से मां और बेटे समेत तीन की मौत हो गई है। तीनों चंबा के पांगी के रहने वाले हैं और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंचकर शवों को कब्‍जे में लिया और पोस्‍टमार्टम के बाद रिश्‍तेदारों को सौंप दिया है।
पुलिस थाना केलांग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल उदयपुर के जाहलमां के पास एसकेटीटी (संसारी-किलाड़-तिंदी तांदी) मार्ग पर एक गाड़ी टाटा सफारी नंबर एचपी 45ए 0202 सड़क से नीचे गिर गई। इस घटना में तीनों सवारों की मौत मौके पर ही हो गई। मरने वालों की पहचान राकेश कुमार पुत्र स्व. लाल चंद वीपीओ धरवास तहसील पांगी जिला चंबा हिमाचल प्रदेश उम्र 45 वर्ष, चंद्रो देवी पत्नी स्व. देवी सिंह निवासी गांव सेरी भटवास डाकघर किलाड़ तहसील पांगी जिला चंबा और मोहित पुत्र स्व. देवी सिंह निवासी गांव सेरी भटवास डाकघर किलाड़ तहसील पांगी जिला चंबा के रूप में हुई है। सभी वाहन में सवार होगी मनाली से पांगी की ओर जा रहे थे। लाहौल स्पिति एसपी मयंक चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्‍होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Leave a Reply