Himachal: जयराम ठाकुर की सरकार गिराने की भाषा लोकतंत्र के खिलाफ: विक्रमादित्य सिंह
- हिमाचल को बनाया जाएगा देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य
- शिमला में बैठकर नहीं होगा सडक़ों का निरीक्षण
टीएनसी, संवाददाता
बालीचाैकी(मंंडी)। लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कहते हैं कि यह सरकार लोकसभा चुनावों के बाद गिर जाएगी या मैं सरकार गिराने वाला हूं। मुख्यमंत्री स्तर का व्यक्ति यह टिप्पणी करे, यह उनके पद को शोभा नहीं देता। इस स्तर की भाषा लोकतंत्र के खिलाफ है। विक्रमादित्य सिंह देव मेला बालीचौकी के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए संंबोधित कर रहे थे।
हिमाचल को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य आने वाले समय में बनाया जाएगा। इस पर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। शिमला में बैठकर सडक़ों का निरीक्षण नहीं करना चाहता। वह दूर्गम से दुर्गम इलाकों में स्वयं जाकर धरातल की परिस्थिति जानना चाहते है। इसलिए उन्होंने यहां पहुंचने के लिए सबसे लम्बा रूट चुना। विक्रमादित्य सिंह बालीचौकी वाया मंडी ने आकर शिमला से करसोग, जंजैहली, शैटाधार होते हुए बालीचौकी पहुचे थे।
उन्होंने कहा कि सडक़ें हमारी जीवन रेखा हैं और गुणवत्ता युक्त सडक़ों का निर्माण कर इन रेखाओं को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना का तीसरा पैकेज अगले कुछ दिनों में स्वीकृत हो जाएगा जिसके अर्न्तगत प्रदेश में 2800 करोड़ रुपए से 2400 किलोमीटर सडक़ों को अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह का इस विधानसभा से विशेष लगाव रहा है। इसलिए उनका भी इस विधानसभा से विशेष लगाव है और यहां कि शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों की मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि वह जिन्ह कार्यों के लिए बजट स्वीकृत है उनको अविलंब शुरू करें।