HImachal: पहली कैबिनेट बैठक में 386 शिक्षण संस्थानों का भविष्य होगा तय
हाइलाइट्स
भाजपा सरकार के दौरान खुले शिक्षण सस्थानों पर होगा मंथन
सुक्खू सरकार शिक्षा विभाग को ड्राफ्ट बनाने का दे चुकी है निर्देश
टीएनसी, संवाददाता
शिमला । 13 जनवरी को सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट में ओपीएस, महिलाओं को 1500 और 300 यूनिट फ्री बिजली के अलावा चुनाव से पहले खुले 386 शिक्षण संस्थानों पर भी मंथन होगा। यह संस्थान अप्रैल से अक्तूबर 2022 तक भाजपा सरकार ने खोले या अपग्रेड किए हैं। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही भाजपा द्वारा खुले कई कार्यालयों और संस्थानों को डिनोटिफाई कर दिया है। विपक्ष के हो हल्ले के बीच शिक्षण संस्थानों को बंद करने के लिए सरकार ने जल्दबाजी नहीं दिखाई। सुक्खू सरकार ने शिक्षा विभाग को सारे पहलुओं विद्यार्थियों को संख्या, दूरी आदि को ध्यान में रखकर ड्राफ्ट करने को कहा था। इसे तैयार कर लिया गया है और विधानसभा की पहली बैठक में इन संस्थानों का भविष्य तय होगा।
यह संस्थान खुले
एक अप्रैल 2022 के बाद भाजपा सरकार ने 23 डिग्री कॉलेज, 98 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, 131 हाई स्कूल, 85 मिडल स्कूल और 49 प्राइमरी स्कूल खोले और स्तरोन्नत किए हैं।