EducationHimachal

Himachal: एसएमसी शिक्षकों की हड़ताल स्‍थगित

 

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के आश्वासन के बाद दिया

  • सचिवालय के बाहर करीब 35 घंटे तक धरना दिया

टीएनसी, संवाददाता


शिमला।  स्कूलों में सेवारत्त स्‍कूल मैनेजमेंट कमेटी के टीचर हड़ताल खत्म करके काम पर लौट आए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के आश्वासन के बाद देर शाम इन्होंने अपनी हड़ताल स्थगित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीचरों की समस्या के समाधान के लिए कैबिनेट सब कमेटी गठित कर रखी है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर एसएमसी टीचरों को लेकर फैसला लिया जाएगा। इससे पहले एसएमसी अध्यापकों ने प्रदेश सचिवालय के बाहर करीब 35 घंटे तक धरना दिया। बीती रात को भी एसएमसी टीचर धरने पर डटे रहे। इस दौरान एसएमसी टीचर इंद्रा चौहान ने कहा कि या तो हमारे लिए कोई नीति बना दें या फिर सरकार हमे जहर लाकर दे दें। उन्होंने आत्महत्या करने तक की बात कही थी।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply