Solan: सोलन में दामाद से ससुरालियों पर दागी गोलियां, सास-ससुर समेत चार घायल
हाइलाइट्स
- बिलासपुर की सीमा से सटी पावघाटी की घटना
- ससुर, सास, साली और एक अन्य है घायल
- सभी आईजीएमसी शिमलना में उपचाराधीन
टीएनसी, नेटवर्क
सोलन/बिलासपुर। जिला सोलन में सनसनीखेज वारदात में दामाद ने ससुरालियों पर बंदूक से दो गोलियां दाग दी। इसमें ससुर, सास, साली और एक अन्य घायल होने की सूचना है। ससुर के सिर के करीब एक गोली लगी है। बाकियों के छर्रे लगने की सूचना है। यह वारदात बिलासपुर की सीमा से सटी पावघाटी की है। जहां आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। सभी घायलों को आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के चलतेइस घटना को अंजाम दिया गया है।