HIMACHAL: बर्फानी तेंदुओं की बर्फ में मस्ती
टीएनसी, वीडियो डेस्क
हिमाचल को कुदरत ने प्राकृतिक नजारों से लबरेज किया है। हर सीजन में लुत्फ न केवल यहां के नागरिक, सैलानी उठाते हैं, बल्कि जंगली जानवर, जीव जंतु भी प्रकृति के रंग में यूं रम जाते हैं कि मानो जिंदगी में इससे बेहतर पल कोई नहीं। यह वीडिया लाहौल स्पिति के कुछ लोगों ने अपने कैमरे में केलांग के पास बिलिंग से कैद किया है। जहां तीन तेंदुए जमकर मस्ती कर रहे हैं।