HimachalNational

Himachal: 21,000 से अधिक पदों पर भर्ती, धर्मुपर के विकास के लिए 40 करोड़ और पेंशनरों की डीए की आस रही अधूरी

हाइलाइट्स

  • सीएम सुखविंद्र सुक्‍खू की अध्‍यक्षता में धर्मपुर में मनाया गया राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस

  • विभिन्‍न टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली, विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

टीएनसी, संवाददाता


धर्मपुर(मंडी)। राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस मंडी के धर्मपुर में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की। अपने संबोधन में घोषणाओं की झड़ी लगा दी। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों, शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थानों के लिए लगभग 40 करोड़ रुपए की कई घोषणाएं की। कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में 21,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसमें शिक्षकों के 5291 पद, पुलिस आरक्षी के 1226 पद, वन मित्र के 2061 और जल शक्ति विभाग में 10 हजार पद विभिन्न श्रेणियों के शामिल हैं। लेकिन इस अवसर पर प्रदेश के कर्मचारी और पेंशनर्स महंगाई भत्ता मिलने की आस लगाए बैठे थे। मगर ऐसा नहीं हुआ। हिमाचल के पौने दो लाख के करीब पेंशनर और ढाई लाख कर्मचारी उम्मीद लगाए बैठे थे कि धर्मपुर में पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू डीए का ऐलान करेंगे। प्रदेश में 12 प्रतिशत डीए सरकार के पास लंबित है। उम्मीद है कि भारत सरकार कल गणतंत्र दिवस के मौके पर 4 फीसदी डीए अपने कर्मचारियों को दे सकती है। यदि केंद्र ने ऐसा किया तो राज्य में कर्मचारियों का लंबित डीए 12 से बढ़कर 16 प्रतिशत हो जाएगा। डीए नहीं मिलने से कर्मचारी और पेंशनर मायूस हैं।

उधर, इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, होमगार्ड, भारतीय रिज़र्व बटालियन सकोह, एनसीसी तथा स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक दलों की ओर से शानदार प्रस्तुतियां दी गईं।

मुख्यमंत्री ने मंडी के धर्मपुर में 71.39 करोड़ रुपये लागत की 13 परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए


मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने आज मंडी जिला के धर्मपुर में 71.39 करोड़ रुपये लागत की 13 परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए। उन्होंने अवाहदेवी-टीहरा सड़क पर 2.92 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल, अनसवाई से चसवाल सड़क पर 2.21 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल, हुक्कल चत्तर सड़क पर 66.85 लाख रुपये की लागत से बने पुल, 2.98 करोड़ रुपये की लागत से शेरपुर से सरी वाया खबेर सड़क पर बने पुल, सजाऊ चतरयाणा सड़क पर 1.98 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल, धर्मपुर में 74.65 लाख रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग के टाइप-2 स्टाफ क्वार्टर, मंडप में 30.90 लाख रुपये की लागत से सहायक अभियंता के आवास तथा धर्मपुर में 88 लाख रुपये की लागत से बने जन सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सुविधा केंद्र का निर्माण बांस पर आधारित वस्तुओं के निर्माण तथा कारीगरों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया जाएगा।


उन्होंने एचपी शिवा परियोजना के तहत जिला मंडी के चौंतड़ा, गोपालपुर तथा धर्मपुर खण्ड में सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए 50.55 करोड़ रुपये की परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना से 775 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने 4.42 करोड़ रुपये की लागत से धर्मपुर में बनने वाले लोक निर्माण विभाग के वृत कार्यालय भवन और रंगड़ में 55 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उप-केंद्र की आधारशिला भी रखी। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने सिद्धपुर में   3.20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सेरीकल्चर) के अंतर्गत कोकून मार्केटिंग और स्टोरेज सेंटर का शिलान्यास भी किया।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के मढ़ी में निर्माणाधीन अटल आदर्श विद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply