EducationHEALTHHimachalPoliticsSports

Himachal: राजेश धर्माणी को तकनीकी शिक्षा, गोमा को आयुष और खेल विभाग का जिम्‍मा

 

हाइलाइट्स

  • तीस दिन के बाद दो नए मंत्रियों को मिले विभाग

  • विक्रमदित्‍य सिंह के पास बचा सिर्फ लोनिवि

  • मंत्री रोहित ठाकुर से भी वापिस लिए विभाग

टीएनसी, संवाददाता


शिमला। हिमाचल के मंत्रिमंडल में मंगलवार को फेरबदल हुआ है। दो नए मंत्रियों राजेश धर्माणी को तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल एजुकेशन दिया और यादवेंद्र गोमा को आयुष और खेल विभाग का जिम्‍मा सौंपा गया है। इसके साथ ही विक्रमदित्‍य के हाथ से युवा सेवा एवं खेल विभाग वापस लिया गया है। अब उनके पास लोनिवि ही बचा है। वहीं, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने तकनीकी शिक्षा और वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल एजुकेशन वापस लिया गया।

 

बता दें कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने 12 दिसंबर को दूसरे कैबिनेट विस्तार में दोनों को मंत्री बनाया था। करीब दो माह बाद इन्‍हें विभाग सौंपे गए हैं। राजेश धर्माणी घुमारवीं विधानसभा से तीसरी बार विधायक हैं। यादवेंद्र गोमा जयसिंहपुर से दूसरी बार विधायक बने हैं। इस ताजपोशी के बाद मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम समेत कैबिनेट में 11 मंत्री हो गए हैं। एक ही पद खाली बचा है, जिसे कुछ समय में भरा जा सकता है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply