Himachal: जोगिंद्रनगर में बलात्कार और हत्या के आरोपियों के डीएनए करवाएगी पुलिस
हाइलाइट्स
-
घटनास्थल पर फिर हर पहलूओं को खंगाल रही पुलिस
-
मंडी-पठानकोट हाईवे के कैमरे की फुटेज पुलिस के ठोस सबूत
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। अप्रोच रोड पर वर्षा शालिका में 50 साल की महिला के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपियों के डीएनए की जांच होग । फोरैंसिक टीमों के द्वारा घटना स्थल से उठाए गए साक्ष्य को पुख्ता करने के लिए आरोपियों के डीएनए सैंपल लेकर इसकी जांच के लिए फोरैंसिक लैब भी भेजा जाएगा। पुलिस के द्वारा एकत्रित किए गए साक्ष्य और डीएनए टैस्ट की रिर्पोट कोर्ट में अहम सुबूत होगा ।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन से मिली जानकारी के अनुसार तीन मुख्य आरोपितों ने महिला से सामूहिक बलात्कार और हत्या का गुनाह कबूल लिया है। लेकिन दोनों ही जघन्य अपराधों को कानूनी तौर पर और भी मजबूत करने के लिए आरोपियों के डीएनए सैंपल लेने का निर्णय लिया है। डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि घटनास्थल के चश्मदीद से भी पुलिस ने पूछताछ की है। इसके अलावा मंडी पठानकोट हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साक्ष्यों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि जोगिंद्रनगर में घटित इस जघन्य अपराध में शामिल आरोपियों से पुलिस सख्त पूछताछ कर कई राज भी पर्दाफाश करने के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रही है। वहीं हत्या व सामूहिक बलात्कार मामले में नामजद दो नाबालिगों से भी उनके परिजनों के सामने पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई अमल में ला रही है।
न्यायालय ने पांच दिन के पुलिस रिमांड में भेजे आरोपी
सामूहिक बलात्कार व हत्या के आरोप में गिरफतार तीन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को पुलिस के सख्त पहरे में न्यायालय में भी पेश किया जहां पर आरोपितों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने इसकी पुष्टि की है।