accidentHimachal

Himachal: सुन्नी में पिकअप खाई में गिरी, जेएंडके के छह लोगों की मौत, छह घायल

 

हाइलाइट्स

  • सभी घायल आईजीएमसी में भर्ती, हालत गंभीर

  • सुन्नी से करीब 25 किमी दूर कुठारघाट जोलोग में हादसा

  • पोस्‍टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा

टीएनसी, संवाददाता


शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार पिकअप के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार जम्मू-कश्मीर के 6 लोगों की मौत हो गई। 6 अन्‍य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को सुन्नी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। हादसा शिमला जिला के सुन्नी से लगभग 25 किलोमीटर दूर कुठारघाट जोलोग में हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुठारघाट जोलोग से पिकअप गाड़ी कश्मीरी मजदूरों को लेकर मंडी की ओर जा रही थी। तभी सुन्नी को किंगल से जोड़ने वाले लिंक रोड पर कुठारघाट जोलोग में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरी पिकअप से निकालकर घायलों को सड़क पर लाई। यहां से सभी को सुन्नी अस्पताल पहुंचाया। तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य ने सुन्नी में दम तोड़ा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया और इसके बाद शव परिजनों को सौंपा दिए गए हैं।

मरने वालों के नाम व पते


1. गुलाम असन गोरसी (43) निवासी गांव कुंडवाल्टींगुनाई बारीपुरा, देवसर, जिला गुलग्राम जम्मू कश्मीर।

2. शबीर अहमद (19) निवासी गांव कुंडवाल्टींगुनाड़ ​​​​​​​बारीपुरा, कुंड देवसर, जिला गुलग्राम जम्मू कश्मीर।

3. फरीद दीदड़ (24)निवासी गांव कुंडवाल्टींगुनाड़ ​​​​​​​बारीपुरा, कुंड देवसर, जिला गुलग्राम जम्मू कश्मीर।

4. तालीब (23) निवासी गांव कुंडवाल्टीगुनाड़ ​​​​​​​बारीपुरा ​​​​​​​कुंड देवसर जिला गुलग्राम जम्मू कश्मीर।

5. गुलजार (30) निवासी गांव ब्लटेंगुनाड़ ​​​​​​​कायलू व जिला कुलगाम जम्मू कश्मीर।

6. मुस्ताक (30) निवासी गांव ब्लटेगुनाड़ कायलू तहरी व जिला कुलगाम जम्मू कश्मीर।

 

ये व्यक्ति हुए घायल


1. रणजीत कंवर निवासी गांव शेठवी डा. बसन्तपुर तहरी सुन्नी जिला शिमला व उम्र 21 साल (चालक)

2. असलम चैंची निवासी जिला अनंतनाग जम्मू कश्मीर व उम्र 18 वर्ष

3. तालीब हुसैन निवासी गांव ब्लटेंगुनाड व जिला कुलगाम जम्मू-कश्मीर व उम्र 21 वर्ष

4. आकाश कुमार निवासी गांव काल गन्दरसु ​​​​​​​तहरी विकासनगर जिला देहरादून उतराखंड व उम्र 16 वर्ष

5. अजय ठाकुर निवासी गांव देवी ​​​​​​​कांगू तहरी सुंदर जिला मंडी हिमाचल व उम्र 26 वर्ष

6. मंजूर अहमद निवासी गांव ब्लटेगुनाह काचंलू नहरी व जिला कुलगाम जम्मू कश्मीर व उम्र 17 वर्ष

 

सीएम ने हादसे पर शोक व्यक्त किया


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत प्रदान करने और घायलों को बेहतर उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply