Himachal News: अल्ट्राटेक, अंबुजा और एसीसी ने सीमेंट बैग की कीमतें दस रुपए बढ़ाई
हाइलाइट्स
-
महंगाई से जूझ रही जनता को और झटका
-
बढ़े दाम बीती रात 12:00 बजे से लागू हुए
टीएनसी संवाददाता
शिमला/सोलन। हिमाचल में सीमेंट के रेट में दस रुपए प्रतिबैग इजाफा हुआ है। तीनों बड़ी कंपनियों ने सीमेंट के दाम बढ़ा दिए हैं। महंगाई से जूझ रही जनता को सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी होने से अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। आने वाले दिनों में सीमेंट के रेट और अधिक बढ़ सकते हैं। प्रदेश में अल्ट्राटेक, अंबुजा और एसीसी सीमेंट कंपनी ने दामों में बढ़ोतरी की है। बढ़े दाम बीती रात 12:00 बजे से लागू कर दिए गए हैं।
यह हुई कीमतें
एसीसी सीमेंट का दाम 430 रुपये से बढ़कर 440 रुपये हो गया है। जबकि एसीसी गोल्ड के दाम 470 से 480 रुपये हो गए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट 430 रुपये प्रति बैग से बढ़कर 440 रुपये प्रति बैग हो गया है अंबुजा सीमेंट 430 रुपये प्रति बैग से बढ़ाकर 440 रुपये प्रति बैग हुआ है।