Himachal News: मंडी में फर्जी सीबीआई अफसर का भंडोफोड़, साइबर सेल ने धरा आरोपी
हाइलाइट्स
-
सीबीआई में भर्ती करवाने के नाम बेरोजगारों से ऐंठ रहा था पैसे
-
नकली आईकार्ड भी बरामद, आरोपी पंकज शर्मा निवासी गांव सपलेहड़
-
तीन चार से की है ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र देने के मामले भी आए है सामने
टीएनसी, संवाददाता
मंडी। मंडी में फर्जी सीबीआई अफसर का भंडोफोड़ हुआ है। साइबर पुलिस थाना मंडी की टीम ने आरोपी को धर दबोचा है, जिसके कब्जे से सीबीआई अधिकारी के बनाए हुए फर्जी आईकार्ड भी बरामद किए हैं। आरोप है कि सीबीआई में बेरोजगारों को नौकरी दिलवाने के झांसे फंसा कर शातिर पैसा एंठने के फिराक में था। कुछ से ठगी करने में वह कामयाब भी हुआ है। आरोपी ने कुछ को सीबीआई के जाली नियुक्ति पत्र भी दिए हैं।
ठगने वाली गैंग भी हो सकती है सक्रिय
पुलिस की टीम पता लगा रही है कि फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाली गैंग में और कौन- कौन लोग शामिल हैं। पुलिस के अनुसार सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को ठगने के मामले में साइबर पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी गाड़ी में क्राइम ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन लिख रखा था। आरोपी से सीबीआई के जाली आईकार्ड बरामद हुए हैं। आरोपी लोगों को सीबीआई में भर्ती करने का झांसा देकर लोगों से पैसों की डिमांड कर रहा था। इतना ही नहीं, आरोपी ने लोगों को जाली नियुक्ति पत्र भी दिए हैं।
मंडी में फर्जी सीबीआई अधिकारी बन लोगों को ठग रहा आरोपी पंकज शर्मा निवासी गांव सपलेहड़ मंडी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 420 आईपीसी और 66 डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रोहित मालापानी, एसपी साइबर क्राइम