HimachalPoliticsReligion

Himachal News: कुल्‍लू के मनमोहन गौतम बने ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्‍यक्ष,  मंडी की चंपा को महिला विंग की कमान

 

हाइलाइट्स

  • कुल्‍लू के भुंतर में प्रदेश ब्राह्मण सभा का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्‍न

  • आर्थिक आधार पर आरक्षण की उठाई मांग, सुक्‍खू सरकार से हागी वार्ता

  • संस्कार, संस्कृत और संस्कृति के उत्‍थान के लिए ब्राह्मण समाज करेगा कार्य

 

टीएनसी, संवाददाता


कुल्‍लू(मंडी)। भुंतर में हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा का दो दिवसीय सम्मेलन में सर्वसम्‍मति से कुल्‍लू के मनमोहन गौतम को अध्‍यक्ष चुना गया। मुंशी राम शर्मा को महासचिव और सोलन जिला से प्रवीण शर्मा को कोषाध्यक्ष का पद सौंपा गया है। वहीं, महिला विंग के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से मंडी की चंपा शर्मा और महासचिव के रूप में मीरा आचार्य को चुना गया। नवनियुक्‍त पदाधिकारियों ने पदभार संभालने के बाद शपथ ली। गौर हो कि दो दिवसीय अधिवेशन में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए जिला प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी ने ब्राह्मण सम्मेलन में भाग लिया और सर्वसम्मति से नव कार्यकारिणी का गठन किया।

 

ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन गौतम ने कहा कि उनका लक्ष्य ब्राह्मण समाज के कल्याण एवं उनके अधिकारों के लिए कार्य करना रहेगा। ब्राह्रमण समाज को एकजुट होकर संस्कार, संस्कृत और संस्कृति के उत्‍थान के  लिए कार्य करना होगा। जहां तक रोजगार की बात है, सरकार से विशेष रूप से आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की जाएगी।  जल्‍द कार्यकारिणी का विस्‍तार किया जाएगा। प्रयास रहेगा कि हिमाचल प्रदेश ब्राह्रमण कल्‍याण बोर्ड सुचारू रूप में आए।

 

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply