EducationHimachalSports

Himachal: कबड्डी में नेशनल खेलेगी कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर की छात्रा नैंसी

 

  • 3 से 8 जनवरी तक राजस्थान के जयपुर में होगी प्रतियोगिता

टीएनसी, संवाददाता


जोगेंद्रनगर(मंडी)। राजकीय आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर की एक और खिलाड़ी छात्रा नैंसी का कबड्डी में नेशनल के लिए चयन हो गया है। खेलों में इतिहास रचते हुए नैंसी जोगेंद्रनगर कन्या पाठशाला की पहली खिलाड़ी छात्रा है। जिसका चयन कबड्डी प्रतियोगिता में नेशनल स्तर पर हुआ है। छात्रा की इस उपलब्धि से जोगेंद्रनगर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ आई है। बुधवार को आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर के प्रधानाचार्य डॉ सुनील ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से पहले खिलाड़ी छात्रा नैंसी नालागढ़ में चार दिवसीय अभ्यास प्रशिक्षण में अपनी प्रतिभा को संवारेगी। बताया कि 31 दिसंबर के बाद नैंसी कबड्डी की जयपूर में आयोजित हो रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दखमख दिखाएगी। खेल प्रशिक्षक उमेश, डीपीई मनोहर लाल ने बताया कि राजस्थान में 3 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश भर के खिलाड़ी हिस्सा लेगें जिसमें हिमाचल के मंडी जिला के जोगेंद्रनगर से सबंध रखने वाली नैंसी भी शामिल है। नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल नैंसी ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के साथ खेलों में जो अधिमान शिक्षकों ने दिलाया उससे बड़े पटल पर उसे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। नैंसी की उपलब्धि पर पिता सुरेश कुमार और माता अंजू देवी ने खुशी जाहिर करते हुए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी है। प्रधानाचार्य डॉ सुनील ठाकुर ने खिलाड़ी छात्रा नैंसी का राष्ट्रीय कबड्डी प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन का भरोसा भी दिलाया।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply