Himachal: नेरचौक से हमीरपुर ड्रोन से हो रही थी दवाएं सप्‍लाई, मुकदमा दर्ज

 

हाइलाइट्स
  • बिना परमिट अवैध रूप से दिया जा रहा था कारोबार को अंजाम
  • सूचना पर पुलिस ने पकड़ा मामला, हमीरपुर थाना में केस दर्ज

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


हमीरपुर। आजकल दवाओं को अवैध रूप से यहां से वहां पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्‍तेमाल हो रहा है। ऐसा मामला हमीरपुर में सामने आया है, जहां एक व्‍यक्ति पर बिना परमिट के नेरचौक और हमीरपुर में दवाएं पहुंचाने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसमें कुछ अन्‍य लोगों के शामिल होने का भी दावा किया जा रहा है।

बिना परमिट ड्रोन के से नेरचौक से हमीरपुर के लिए दवाइयां सप्लाई करने का मामला सामने आया है। इसपर सदर थाना हमीरपुर में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि चार-पांच महीने से कांगड़ा जिले के एक व्यक्ति ने इस कार्य के लिए हमीरपुर में मकान का लेंटर किराये पर ले रखा था । पुलिस को सूचना मिली कि गाहलियां गांव में एक निजी स्कूल के पास ड्रोन गिरा हुआ है। एसएचओ हमीरपुर हरीश गुलेरिया के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। जहां पता चला कि एक स्‍थानीय व्‍यक्ति ड्रोन को अपने घर ले गया है।  पुलिस संबंधित गांव पहुंची तो स्थानीय वार्ड सदस्य व लोगों की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली तो वहां एक ड्रोन पाया गया। पुलिस ने अभिषेक से संबंधित ड्रोन के दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कोई भी परमिट और अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर उसके विरुद्ध थाना सदर हमीरपुर में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक पदम सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है।

Leave a Reply