HimachalPolitics

Himachal: एरियर व डीए छोड़ो पेंशन और पगार पर भी संकट, 800 करोड़ और उधार लेगी सरकार

 

हाइलाइट्स

  • एक माह बाद 800 करोड़ उधार लेगी कांग्रेस सरकार
  • पहले अक्‍टूबर में लिया था 1000 करोड़ का ऋण
  • 78430 करोड़ रुपये पहुंच जाएगा सरकार पर कर्ज

टीएनसी, संवाददाता


शिमला। अक्‍टूबर में एक हजार करोड़ का कर्जा लेने वाली प्रदेश सरकार  एक माह बाद फ‍िर आठ सौ करोड़ का उधार केंद्र से लेगी। वित्‍तीय संकट के कारण एरियर व डीए छोड़ो पेंशन और पगार का संकट मंडरा रहा है। मीडिया रिपेार्ट्स के अनुसार ऋण लेने के लिए सरकार 13 नवंबर को आवेदन करेगी तथा सरकारी खाते में यह राशि 15 नवंबर को जमा हो सकती है। इस ऋण के बाद प्रदेश सरकार 78430 करोड़ रुपए की कर्जदार बन जाएगी। बता दें कि अक्टूबर माह से पहले गत अगस्त माह में 500 करोड़ रुपये का ऋण लिया था।

चिंताजनक


  • प्रदेश में पैदा होने वाला हर बच्चे पर 1,02,818 रुपए कर्ज

  • कर्मचारी व पेंशनरों के 1 जनवरी, 2016 से संशोधित वेतनमान के एरियर व 12 फीसदी डीए की करीब 12 हजार करोड़ रुपये की अदायगियां लंबित है।

  • ऋण लेने वाले राज्यों की श्रेणी में हिमाचल प्रदेश पांचवें स्थान पर पहुंचा

  • प्रदेश में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (बोर्ड-निगम) 5 हजार करोड़ घाटे में

  • 2017 में 47906 करोड़ का ऋण अब बढक़र 78,430 करोड़ पहुंचा

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply