DevelopmentEmploymentHimachal

Himachal: 30 बीडीओ और 78 चिकित्‍सकों के तबादले

 

हाइलाइट्स

  • नए स्थान पर तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश

  • आईएएस और आईपीएस ट्रांसफर लिस्‍ट भी जल्‍द

टीएनसी, संवाददाता


शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंगलवाल को तीस बीडीओ और 78 चिकित्‍सकों के तबादला और तैनाती आदेश जारी हुए हैं। बीडीओ के तबादला आदेश सचिव पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रियतू मंडल ने जारी किए हैं।  केंद्रीय चुनाव आयोग ने 31 जनवरी से पहले तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले अधिकारियों को ट्रांसफर करने के निर्देश दे रखे हैं। ज्यादातर बीडीओ बदले गए हैं। 42 एचएएस ऑफिसर ट्रांसफर हो चुके हैं। अब एक या दो दिन में आईएएस और आईपीएस को ट्रांसफर किया जाएगा।

 

वहीं, स्वास्थय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 78 डॉक्टरों को तैनाती के नए स्थान पर तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य एम सुधा देवी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply