National

धुंध के आगोश में हिमाचल: कांगड़ा के छह उपमंडलों में स्‍कूलों का समय बदला, शुष्‍क मौसम ने बढ़ाई परेशानी

हाइलाइट्स

  • इंदौर, फतेहपुर, नूरपुर, जवाली, देहरा, ज्वालामुखी जयसिंहपुर के स्‍कूलों के समय बदले

  • प्रातः 10:00 बजे स्‍कूल खुलेगा तथा साढे तीन बजे छुट्टी करने के निर्देश

टीएनसी, संवाददाता


शिमला। हिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी है। मैदानी जिलों कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर सहित सोलन और सिरमौर में धुंध ने परेशानी बढ़ा दी है। कई जगह दृश्यता 200 मीटर से कम रही। ऐसे में अब ऊना के बाद कांगड़ा के धुंध प्रभावित क्षेत्रों में स्‍कूलों का समय बदला गया है। मंगलवार जिलाधीश डॉक्टर निपुण जिंदल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कांगड़ा जिला के इंदौर, फतेहपुर, नूरपुर, जवाली, देहरा, ज्वालामुखी जयसिंहपुर उपमंडल में निजी तथा सरकारी स्कूलों को प्रातः 10:00 बजे खोलना तथा साढे तीन बजे छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्‍त ने बताया कांगड़ा जिला के उपरोक्त उपमंडलों में भारी सर्दी और धुंध के कारण समय में परिवर्तन किया गया है इस बाबत उपनिदेशक शिक्षा तथा संबंधित उपमंडल अधिकारियों वी सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को आदेशों की अनुपम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं

ऊना व मंडी में न्‍यूनतम तापमान माइनस में


ऊना व मंडी जिले में लगातार दो दिन न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज हुआ है। इससे ठिठुरन बढ़ गई है। ऊना का न्यूनतम तापमान -1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि मंडी में -0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। लाहौल-स्पीति जिला के कुकुमसेरी का पारा इस सीजन में पहली बार माइनस 11.1 डिग्री दर्ज हुआ। ऊना और मंडी में लगातार दूसरी रात न्यूनतम पारा माइनस में रहा। राजधानी शिमला के न्यूनतम तापमान में भी तीन डिग्री तक कमी दर्ज हुई है। न्यूनतम तापमान कम होने से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम ठंडा हो गया है।

वाहन चालक रहें सावधान


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आगामी दो दिनों के दौरान सुबह के समय मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा (नूरपुर), सिरमौर (पांवटा साहिब-धौलाकुआं) और सोलन (बद्दी- नालागढ़) के अलग-अलग हिस्सों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। वाहन चालकों को सुबह के समय सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी गई है।

22 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान


उधर, मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से दिन के समय तो मौसम में ठंडक कम रही, लेकिन सुबह और शाम के समय कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है। मंगलवार को प्रदेश में कहीं भी बारिश और बर्फबारी नहीं हुई। मौसम शुष्क बना रहा मौसम विभाग की ओर से 17 जनवरी को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 18 से 22 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply