DevelopmentHimachalNationalSportsTourism

Himachal: जुनगा फ्लाइंग में फेस्टिवल देश-विदेश के मानव परिंदे भरेंगे उड़ान

 

हाइलाइट्स

  • शिमला में पहली बार पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता
  • 12 से 15 अक्‍तूबर तक चलेगा फ्लाइंग फेस्टिवल
  • सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे शुभारंभ
  • बीड़ बिलिंग में क्रॉस कंट्री प्री-वर्ल्ड कप 26 से 2 नवंबर तक

टीएनसी, संवाददाता


शिमला। 12 अक्टूबर से हिल्‍स क्‍वीन शिमला के जुनगा में पहली बार पैराग्लाइडिंग का रोमांच देखने को मिलेगा। कांगड़ा के बीड़-बिलिंग के बाद अब यहां भी मानव परिंदे जीत के लिए उड़ान भरते दिखेंगे। 15 अक्टूबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में देश की थल और वायु सेना के जवानों केविभिन्‍न देशों से करीब 100 पैराग्लाइडर पहुंचेंगे। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू 12 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। एडीसी शिमला अभिषेक वर्मा ने यह जानकारी दी है। बताया कि फ्लाइंग फेस्टिवल के आयोजन टूरिज्म को बढ़ावा देना है। नतीजतन भारी बारिश के कारण प्रदेश में टूरिज्म इंडस्ट्री को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, उसे कुछ हद तक भरा जा सके। वहीं, बीड़ बिलिंग में क्रॉस कंट्री प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन 26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होगा।

 

सोलो में  दो और टैंडम में 1.75 लाख का पुरस्कार


navrattanफ्लाइंग फेस्टिवल में सोलो और टैंडम कैटेगरी में पैराग्लाइडर के बीच प्रतियोगिता होगी। सोलो कैटेगरी में पहला पुरस्कार जीतने वाले पायलट को दो लाख रुपए और टैंडम में 1.75 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। इस दौरान पैरा ग्लाइडिंग एक्यूरेसी देखी जाएगी। अलग-अलग राउंड की प्रतियोगिता के अंक के आधार पर रिजल्ट घोषित होंगे। सोलो का मतलब सिंगल केटेगरी में प्रतिभागी भाग ले सकता है। अभी तक करीब 50 पैराग्लाइडरों ने अपना पंजीकरण करवा दिया है।

 

 

बीड़ बिलिंग में क्रॉस कंट्री प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन 26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होगा। प्रतियोगिता में करीब 26 देशों के 150 पायलट भाग ले रहे हैं। जबकि 4 अन्य देश भाग लेने के लिए कागजी कार्रवाई में जुटे हुए हैं। अगले माह तक रजिस्ट्रेशन होगी। वहीं, बिलिंग घाटी में विदेशों से आने वाले पायलटों की सुविधा के लिए मैट के अलावा अन्य स्थान पर जहां पत्थर निकले हुए थे, वहां मिट्टी बिछाकर उसमें घास के बीज डालने का काम किया जा रहा है।

अनुराग शर्मा, बीपीए अध्यक्ष

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply