हाइलाइट्स
-
कारोबारी निशांत शर्मा की शिकायत पर कोर्ट की कार्रवाई
-
परिवार को पुलिस प्रोटेक्शन देने के उच्च न्यायालय के निर्देश
-
शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी
टीएनसी, संवाददाता
शिमला। हिमाचल से संबंध रखने वाले कारोबारी निशांत की शिकायत पर हिमाचल हाईकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही अब तक शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी भी जताई। उच्च न्यायालय ने ने कारोबारी निशांत के परिवार को पुलिस प्रोटेक्शन देने के निर्देश भी दिए हैं। इस मामले में अगली की सुनवाई 22 नवंबर को होगी, जिसमें कोर्ट पुलिस ने अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई की है। बता दें कि अप्रैल 2024 में रिटायरमेंट से पहले संजय कुंडू नए विवाद में घिर गए हैं। कोर्ट ने संजय कुंडू पर कांगड़ा में एफआईआर करने के आदेश दिए।
⇒यह है मामला
-
हिमाचल से संबंध रखने वाले कारोबारी निशांत ने अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए डीजीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी।
-
कोर्ट ने कारोबारी द्वारा ईमेल के माध्यम से भेजी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसपी, शिमला व एसपी कांगड़ा ने स्टेटस रिपोर्ट तलब की थी। दोनों जिलों के एसपी ने आज इसे कोर्ट में दाखिल कर दिया है। इस दौरान कोर्ट ने संजय कुंडू पर कांगड़ा में एफआईआर करने के आदेश दिए।
-
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कारोबारी की शिकायत की जांच के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री से पहले हिमाचल के मुख्य सचिव ने भी कारोबारी निशांत द्वारा एसपी शिमला को लिखी शिकायत की जांच के निर्देश दे दिए थे।
कारोबारी पर नोएडा में हो चुका जानलेवा हमला
निशांत बता चुके हैं कि नोएडा स्थित घर के आंगन में उन पर जानलेवा हमला हो चुका है। इसकी हरियाणा पुलिस जांच कर रही है। निशांत के अनुसार, हरियाणा में जो विवाद चल रहा है, वह हिमाचल के रिटायर ब्यूरोक्रेट के भाई से जुड़ा है। इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा कि हिमाचल के डीजीपी ने उन्हें बार-बार मिलने क्यों बुलाया।