हाइलाइट्स
-
आरोपियों से पिस्टल, पांच बुलेट, लैपटॉप समेत मोबाइल फोन भी बरामद
-
हिमाचल के पांच लोग थे टारगेट पर, आरोपियों को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
टीएनसी, संवाददाता
सोलन। टिंडर एप पर फ्रेंडशिप जरा संभाल कर करें। शातिर युवकों को अपने जाल में फंसाकर लूट पाट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला परवाणू में सामने आया है। एक युवती ने पहले टिंडर पर शिमला के युवक से दोस्ती की, फिर डेट पर परवाणू के प्रेम हर्बल पार्क में बुलाया। यहां युवती के पति और अन्य साथी ने पिस्तौल दिखाकर युवक से 70 हजार रुपये लूट लिए। युवक ने मामला की शिकायत परवाणू थाना में की। पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को दोनों को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों से पिस्टल, पांच बुलेट, लैपटॉप समेत मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार चल रहा है।
यह है मामला
-
31 जनवरी को राहुल ठाकुर निवासी शिमला ने थाना परवाणू में शिकायत दी थी कि कुछ दिन पूर्व इसकी सोशल मीडिया पर एक युवती से मुलाकात हुई। बातचीत दोस्ती में बदल गई। इस बीच युवती ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया और मिलने के लिए परवाणू के प्रेम हर्बल पार्क सेक्टर-04 में मिलने के लिए बुलाया।
-
30 जनवरी को युवक पार्क में उसे मिलने पहुंचा, लेकिन युवती नहीं आई।अचानक दो युवक आए और उन्होंने पिस्तौल दिखाकर उसे गाड़ी में बिठाया और कसौली रोड पर ले गए। इन युवकों ने सुनसान जगह पर गाड़ी रोककर युवक से एटीएम कार्ड, गूगल पे के जरिये 70,000 रुपये लूट लिए।
-
9 फरवरी को पुलिस थाना परवाणू की टीम ने वारदात में संलिप्त 25 वर्षीय आरोपी पंकज कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी विजयनगर जिला गंगानगर राजस्थान और जिला फाजिल्का पंजाब निवासी 24 वर्षीय युवती पूजा को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं।
-
पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इनकी करीब पांच अन्य व्यक्तियों से लगातार बातचीत चल रही थी, जो इनके संभावित टारगेट थे। उनके साथ भी इस तरह की घटना को अंजाम देने की तैयारी की गई थी। इनका साथी आरोपी अभी फरार चल रहा है।