Himachal: मेडिकल कालेज व अस्पतालों में 18 जनवरी से काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी देंगे चिकित्सक
हाइलाइट्स
-
3 जून को सीएम से मिला था चिकित्सक संघ, दिया था आश्वासन
-
सात माह के बाद भी पूरी नहीं हुई मांग, अब चिकित्सक जताएंगे विरोध
टीएनसी, संवाददाता
शिमला। मांगें पूरी न होने के विरोध में चिकित्सक प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज व अस्पतालों में 18 जनवरी से काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी देंगे और अपना विरोध दर्ज करवाएंगे। प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के महासचिव विकास ठाकुर ने कहा कि संघ मुख्यमंत्री से 3 जून को मिला था। आश्वासन मिलने के बाद भी 7 महीने बीत जाने के बाद धरातल पर मांगों को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिसके विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।
-
यह है सबसे बड़ी मांग
चिकित्सकों की सबसे बड़ी मांग एनपवीए की बहाली है। चिकित्सकों की अग्रिम भर्ती के समय एनपीए को बहाल करने का आश्वासन दिया था और कहा था कि एनपीए को भविष्य में चिकित्सकों की नियुक्ति के समय पुनः लागू कर दिया जाएगा। हाल ही में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति में उनके वेतन से इसे हटा दिया गया है। 3 अगस्त 2023 को जारी की गई अधिसूचना के तहत विशेषज्ञों का वेतन घटाकर 33660 कर दिया है। जबकि 27 जुलाई 2022 की अधिसूचना के तहत न्यूनतम देय 40392 तय हुआ है।
-
एनपीए को सेवानिवृत चिकित्सकों की पेंशन से भी हटा दिया
प्रदेश में पहले ही विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव है और इतने कम वेतन पर कार्य करने के बजाए विशेषज्ञों को दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ रहा है। 21-10-23 की अधिसूचना के तहत एनपीए को सेवानिवृत चिकित्सकों की पेंशन से भी हटा दिया गया है। संघ ने एनपीए को चिकित्सकों की हुई भर्ती में और सेवानिवृत चिकित्सकों की पेंशन के साथ पुनः संलग्न करने की मांग की है।