DevelopmentHimachalPolitics

Himachal: 17 फरवरी को सीएम सुक्खू पेश करेंगे 2024-25 का आम बजट

हाइलाइट्स

  • 14 फरवरी 29 फरवरी तक चलेगा हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र

  • बुधवार को प्रदेश राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी, 14वीं विधानसभा का 5वां सत्र

टीएनसी, संवाददाता


शिमला। हिमाचल प्रदेश चौदहवीं विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होगा और 29 फरवरी तक चलेगा।17 फरवरी को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश का वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश करेंगे। इस संबंध में बुधवार को प्रदेश राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी हो गई है। यह चौदहवीं विधानसभा का पांचवां सत्र होगा। राज्यपाल की मंजूरी के बाद सत्र की तिथि जारी की गई है।
सुक्‍खू सरकार का यह दूसरा बजट होगा। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश के चार प्रमुख विभागों ने मौजूदा बजट धनराशि को दस फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव दिया जा चुका है। कुछ समय पहले योजना विभाग के साथ विभागों की बजट संभावनाओं को लेकर हुई बैठकों में अधिकांश विभागों ने बजट वृद्धि करने की के प्रस्ताव दिए गए। इन विभागों में लोक निर्माण, जल शक्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग शामिल हैं।प्रदेश सरकार के इन प्रमुख विभागों ने बजट बढ़ाने के लिए लिखित तौर पर तर्क दिया था कि विकास कार्यों के लिए धनराशि पर्याप्त नहीं रहती। योजना विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक विभाग से मौजूदा बजट के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। बजट का अधिकांश हिस्सा कहां पर खर्च हो रहा है। पिछले दो वर्षों के दौरान विभाग ने बजट सरेंडर तो नहीं किया।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply