हाइलाइट्स
-
भूषण परिवार ने शिमला में पहुंचकर सीएम को सौंपा चैक
-
उदार सहायता के लिए मैं भूषण ज्वैलर्स का आभारी: सुक्खू
टीएनसी, संवाददाता
शिमला। आपदा से जूझ रहे हिमाचल के प्रभावितों की मदद के लिए भूषण ज्वैलर्स सोलन ने भी मदद के हाथ बढ़ाए हैं। बुधवार को भूषण ज्वैलर्स परिवार ने सीएम राहत कोष के लिए पांच लाख एक रुपए दिए हैं। सचिवालय शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को परिवार के सदस्यों ने चैक सौंपा। इस अवसर पर भूषण ज्वैलर्स के प्रबंधक निदेशक कुलभूषण गुप्ता के अलावा विनय गुप्ता, रूचि गुप्ता, मीना गुप्ता और रीमा गुप्ता मौजूद रहे।
जिला सोलन के भूषण ज्वैलर्स ने आज शिमला में आपदा राहत कोष के लिए 5.01 लाख रुपए का चेक भेंट किया।
इस उदार सहायता के लिए मैं भूषण ज्वैलर्स का आभारी हूं l#आपदा_राहत_कोष pic.twitter.com/a1QfK72aiU— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 18, 2023
सीएम ने ट्वीटर, फेसबुक पर भूषण परिवार का आभार जताया है। उन्होंने लिखा कि जिला सोलन के भूषण ज्वैलर्स ने शिमला में आपदा राहत कोष के लिए 5.01 लाख रुपए का चेक भेंट किया। इस उदार सहायता के लिए मैं भूषण ज्वैलर्स का आभारी हूं l