Himachal: आशीष कोहली को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा लगाया
हाइलाइट्स
-
तीन एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी
-
सुरी दास नेगी एडिश्नल कमिश्नर ट्रांसपोर्ट बने
टीएनसी, संवाददाता
शिमला। हिमाचल सरकार ने वीरवार को तीन एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार अब सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण आशीष कोहली को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा लगाया है। कोहली पहले डायरेक्टर एलीमेंट्री एजुकेशन का अतिरिक्त कार्यभार था। वहीं, सरकार ने एडिश्नल कमिश्नर ट्रांसपोर्ट (लीड एजेंसी/रोड सेफ्टी) नरेश ठाकुर को सेक्रेटरी स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी कम एडिशनल कमिश्नर ट्रांसपोर्ट लगाया है। जॉइंट सेक्रेटरी स्टेट कमीशन फॉर बैकवर्ड क्लासेज शिमला सुरी दास नेगी को एडिश्नल कमिश्नर ट्रांसपोर्ट (लीड एजेंसी/रोड सेफ्टी) लगाया है। वहीं, सरकार ने साल 2013 बैच की एचएएस एवं स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन की सेक्रेटरी छवि नेंटा को जॉइंट सेक्रेटरी स्टेट कमीशन फॉर बैकवर्ड क्लासेज शिमला का एडिशनल चार्ज सौंपा है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत तीन साल पूरे कर चुके डीसी और एसपी को भी बदला जाना है। प्रदेश में 5 जिलों शिमला, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और ऊना के डीसी तथा ऊना के एसपी को भी बदला जाना है।