हाइलाइट्स
-
फिल्म अभिनेता सनी दयोल और कंगणा रणौत मनाली में पहुंचे
-
अपने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए कर रहे फोटो शेयर
टीएनसी, संवाददाता
मनाली। पर्यटकों के अलावा बालिवुड की हस्तियों से भी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली गुलजार होने लगा है। मशहूर अभिनेता और भाजपा सांसद सनी दयोल इन दिनों मनाली में हैं। फैंस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मनाली में क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए हाथों में टेडी उठाए एनिमल के गाने ‘जमाल कुडू’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में सुपरहिट एनिमल मूवी में उनके भाई बाबी दयोल भी हैं।
वहीं कंगना रणौत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मां और फैमली के साथ पिकनिक स्पाट के पिक्चर शेयर कर रही हैं। मां के जन्मदिन पर कंगना उन्हें दियार के शौंडाधार लेकर गईं। कंगना ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर यह जानकारी सांझा की।
बता दें कि कंगना रणौत का इन दिनों हिमाचल में ठहराव राजनीतिक गलियारों में भी चर्चित रहा है। बिलासपुर में पहली बार आरएसएस के कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुल्लू में उनके घर में मिली थीं। इस मुलाकात के बाद उनके 2024 में मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बातों को हवा मिली।