EducationHimachal

Himachal: 28 नवंबर से शुरू होंगी शीतकालीन स्‍कूलों में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं

 

हाइलाइट्स

  • छह दिसंबर तक चलेंगी वार्षिकपरीक्षाएं

  • 9:45 से 1.00 बजे तक होगा समय

टीएनसी, संवाददाता


धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शीतकालीन स्‍कूलों में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। 2023-24 शैक्षणिक सत्र की परीक्षाएं 28 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेंगी। तीसरी कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक होंगी। इस दौरान 28 नवंबर को अंग्रेजी, 29 को पर्यावरण दिवस, 30 नवंबर को हिंदी और 1 दिसंबर को गणित विषय की परीक्षा होगी। परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9:45 से दोपहर 1.00 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने के आधा घंटा पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

पांचवीं कक्षा


वहीं, पांचवीं कक्षा की 28 नवंबर को अंग्रेजी, 29 को हिंदी, 30 पर्यावरण दिवस और 1 दिसंबर को गणित विषय की परीक्षा होगी।

 

आठवीं कक्षा


आठवीं कक्षा की 28 नवंबर को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। वहीं, 29 को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग, 30 को संस्कृत, 1 दिसंबर को गणित, 2 को हिंदी और 4 दिसंबर को कला, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, पंजाबी और उर्दु विषय की परीक्षा का आयोजन होगा। इसके अलावा 5 दिसंबर को विज्ञान और 6 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन होगा।  इस दौरान गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दु विषय के प्रश्नपत्र बोर्ड की ओर से मुहैया नहीं करवाए जाएंगे। इन प्रश्नपत्रों को स्कूलों को अपने स्तर पर तैयार करवाकर परीक्षा का संचालन करना होगा।


 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply