Himachal: स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में एंबुलेस सेवा बदहाल, संकट में रोगियों की जान

 

हाइलाइट्स

  • जीवनरक्षक जरूरी दवाओं का टोटा

  • जो दवाएं हैं, उनमें कई एक्‍सपायरी

  • निरीक्षण में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने पकड़ी खामियां

टीएनसी, संवाददाता


सोलन। स्वास्थ्य मंत्री डा कर्नल धनीराम शांडिल के गृह जिला के सबसे बडे़ क्षेत्रीय अस्पताल में 108 एंबुलेंस सेवा का दम निकल चुका है। एंबुलेंस में जीवनरक्षक दवाओं का टोटा है। जो दवाएं है, उनमें से कई एक्‍सपायरी हो चुकी हैं। ऐसे में यह एंबुलेंस सेवा आपातकाल में रोगियों की जान पर भारी पड़ सकती है। हैरत की बात यह है कि रोगियों की जिंदगी बचाने के मकसद से दौड़ रही कुछ एंबुलेंस दौड़ रही कुछ एंबुलेंस की तो फ‍िटनेस खत्‍म है तो कुछ की इंश्‍योरेंस तक नहीं है। बुधवार को चिकित्‍सकों की टीम के औचक निरीक्षण के दौरान यह खामियां सामने आई हैं। इन अनिमितताओं की रिपोर्ट जिला स्‍वास्‍थ्‍य विभाग प्रदेश सरकार को सौंपेगा।

निरीक्षण


  • एंबुलेंस में रखे स्ट्रेचर जाम और खराब

  • पीने के पानी का कैंपर की सुविधा नहीं

  • दवाओं की कमी, कुछ दवाएं एक्‍सपायरी

  • टायरों की हालत खस्‍ता, मेंटनेंस भी नहीं

  • बिना पोल्‍यूशन और फ‍िटनेस इंस्‍पेक्‍शन नहीं

स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गई है, जो 108 का निरिक्षण कर रही है। जिसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।
एसएल वर्मा, एमएस क्षेत्रीय अस्‍पताल सोलन

एंबुलेंसो में सभी तरह की सुविधाएं हैं।जो नहीं है, उसे उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। जल्द ही समस्याओं को दूर किया जाएगा ।
अंशुल शर्मा, 108 जिला प्रभारी सोलन

Leave a Reply