accidentHimachal

Himachal: नेरचौक, पांवटा साहिब और शिमला में हादसे, पांच की मौत, दो घायल

 

हाइलाइट्स

  • नेरचौक के पास कार ने रौंदे युवक, दो की मौत, एक गंभीर
  • पावंटा रामपुरघाट में मारपीट में घायल राकेश कुमार की मौत
  • अजौली-कांशीपुर सड़क पर ट्रैक्‍टर की टक्‍कर से बाइकसवार ने तोड़ा दम
  • शिमला में जेसीबी खाई में गिरी एक की मौत, एक घायल

टीएनसी, संवाददाता


शिमला/नेरचौक। हिमाचल में मंडी के नेरचौक, सिरमौर के पांवटा साहिब और शिमला में विभिन्‍न हाइसों में पांच की मौत हुई है। दो घायल हैं। बुधवार चंडीगढ़-मनाली एनएच पर नेरचौक के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से जख्‍मी हुआ है। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ी एक बाइक व तीन युवकों कार ने बुरी तरह से रौंद डाला। घायल तीनों युवक को स्थानीय लोगउपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले गए। उपचार के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ गया। घायल युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। घटना की पुष्टि एसपी सागर चंद्र ने की है। मरने वालों की पहचान शोएब पुत्र मुहमद रईस गांव सुभाष नगर, अरुण पुत्र मदन निवासी गांव मेरापुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हुई है। घायल युवक ईमरान भी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। युवक की नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले करने की प्रक्रिया चल रही है।

 

पांवटा साहिब में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत


नाहन। पांवटा साहिब में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। पांवटा साहिब के रामपुरघाट में दो गुटों में कुछ दिन पहले हुई खूनी झड़प में गंभीर रूप से घायल राकेश कुमार की मौत हो गई है। हाल ही में घायल राकेश का की हालत बिगड़ने पर उसको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था, जहां पर उसके पैर में इंफेक्शन होने पर डॉक्टर ने उसके पैर को काट दिया। जिसके बाद वह एक दिन पहले ही घर पर पहुंचा था। वही दूसरे हादसे में पांवटा साहिब के अजौली कांशीपुर सड़क पर एक बिना नंबर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ओर बाइक की टक्कर के बाद बाइक चालक आनंद किशोर पुत्र वसीया राम उम्र 48 बर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस जानकारी के अनुसार जब बिना नंबर का एक ट्रैक्टर कांशीपुर से अजौली जा रहा, तो एक मोटरसाईकल एचपी17बी 3622 जो अजौली की और जा रहा था, तो तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोर दार टक्कर मार दी।

जेसीबी खाई में गिरी एक की मौत, एक घायल


शिमला। शिमला के पाटघर लिंक रोड के निर्माण में इस्तेमाल हो रही जेसीबी 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि बंटी ठाकुर को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि जेसीबी ऑपरेटर प्रेम चंद घायल हो गए। प्रेम चंद का अस्पताल में इलाज चल रहा है।


navrattan

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply