HIMACHAL: पालमपुर के कारोबारी से 68 .68 लाख की नगदी जब्त

 

हाइलाइट्स

  • पुलिस को नहीं दिखा पाया दस्तावेज
  • जांबाला में चेकिंग के दौरान पकड़ा मामला
  • कैश लेकर चंडीगढ़ जा रहा था कारोबारी

टीएनसी, संवाददाता

हमीरपुर, हिमाचल। हमीरपुर पुलिस ने कांगड़ा के पालमपुर के व्यक्ति से 68 .68 लाख रुपए नगदी बरामद की है। गुप्त सूचना में चेकिंग के दौरान यह कैश पकड़ा है। व्यक्ति पुलिस को कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने गाड़ी और नकदी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।  बताया जा रहा है कि पालमपुर निवासी अपनी गाड़ी में सवार होकर चंडीगढ़ जा रहा था। चौकी जंबाला में पुलिस ने चेकिंग के लिए गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी से 68.68 लाख रुपए बरामद किए गए। व्यक्ति सरिया का कारोबार करता है।

Leave a Reply