CrimeHimachal

Himachal: पार्वती घाटी में चरस माफि‍या पर शिकंजा, 36 गिरफ्तार

 

हाइलाइट्स

  • 5 किलो 719 ग्राम चरस, 86 लाख भांग के पौधों बरामद

  • 110 किलोग्राम भांग का बीज पकड़ा, कार्रवाई से हडकंप

  • आधी रात को छह टीमें बनाकर कुल्‍लू टीम ने की स्‍ट्राइक

टीएनसी, संवाददाता


कुल्‍लू। नशेडियों की पसंदीदा सैरगाह पार्वती घाटी पर पुलिस ने बड़ी स्‍ट्राइक की है। सुनियोजित ढंग से पुलिस की छह टीमों ने एक साथ दबिश देते हुए विभिन्‍न जगहों से 5 किलो 719 ग्राम चरस पकड़ी है। 2.86 लाख भांग के पौधों के साथ 110 किलोग्राम भांग का बीज भी बरामद करते हुए 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी भांग मलते हुए पकड़े गए हैं। कुल्‍लू पुलिस ने यह रेड आधी रात को दी है। इस कार्रवाई से चरस माफि‍या में हडकंप मचा है।

 

पार्वती घाटी के राजक थाच, ग्राहण, चोहज, गोहर, ब्रह्मागंगा की पहाड़ियों में पौने छह किलो चरस, 2.86 लाख भांग के पौधे नष्ट किए हैं। माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

साक्षी वर्मा, एसपी

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply