Himachal : राष्ट्रीय स्टार टूर्नामेंट में डीएवी गोहर के 23 स्टूडेंटस दिखाएंगे दम
हाइलाइट्स
-
पहली बार राष्ट्रीय स्टार प्रतियोगिताओं में एक साथ 23 का चयन
-
प्रधानाचार्य ने जताया हर्ष, अभिभावकों और शिक्षकों को दी बधाई
टीएनसी, संवाददाता
थुनाग(मंडी)। डीएवी स्कूल के राष्ट्रीय स्टार टूर्नामेंट 2023-24 के लिए डीएवी स्कूल गोहर के 23 स्टूडेंटस ने विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया। 14 वर्ष की आयु वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में कार्तिक और ऋषभ, जूडो में करण गुलेरिया और भवानी दत्त और 14 वर्ष की ही लड़कियों के वर्ग में मन्नत, व्रतांगनी का चयन हुआ। कबड्डी में कृतिका भारद्वाज और हेमपुष्पा को चुना गया। 17 साल के छात्रों में धीरज चौहान और वरुण शर्मा चुन गए। जूडो में पुष्प ठाकुर , कबड्डी में मितुल ठाकुर, चेयरीश और दिनेश कुमार के अलावा 17 साल की छात्रों के खो-खो प्रतियोगिताओं के लिए उर्वशी कविता, लिपाक्षी, देवांगना, नितिशा काे चुना गया। अंडर 19 छात्रों के जूडो में तिलक राज बॉक्सिंग में भूमिका और सीरत का चयन हुआ है। इस सफ़लता के लिए प्रधानाचार्य चंदेश्वर कुमार शर्मा ने डीएवी स्कूल के सभी छात्रों और उनके माता पिता, अध्यापकों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकमनाएं दी और बताया कि पहली बार राष्ट्रीय स्टार की प्रतियोगिताओं में इतनी बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र व छत्रों का चयन होना गर्व की बात हैl साथ में यह जानकारी भी दी कि यह प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय खेल विभाग से मान्यता प्राप्त है l सभी 23 बच्चों को राष्ट्रीय प्रतिभागियों के लिए हार्दिक शुभकमनाएं व बधाई l