CrimeHimachal

Himachal: नश निवारण केंद्र के शीशे तोड़कर भागी उपचाराधीन 14 युवतियां

 

हाइलाइट्स

  • स्‍थानीय लोगों की मदद से सभी रेस्‍क्‍यू
  • पुलिस कर रही मामले की जांच

टीएनसी, संवाददाता


परवाणू(सोलन)। परवाणू क्षेत्र में एक नशा निवारण केंद्र के शीशे तोड़कर 14 युवतियों के भागने का मामला सामने आया है। हालांकि युवतियों को स्‍थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक किसी ने मामले को लेकर किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की है।
मिली जानकारी के परवाणू में चलाए जा रहे नशा निवारण केंद्र में 17 युवतियां उपचाराधीन हैं। शनिवार देर रात अधिकतर युवतियां केंद्र की खिड़कियों के शीशे तोड़ कर भाग गईं। केंद्र में केवल तीन युवतियां ही थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उपचाराधीन अधिकतर युवतियां पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा की हैं।

विवादों में नशा निवारण केंद्र


कुछ समय पहले परवाणू के एक अन्य नशा निवारण केंद्र पर उपचाराधीन युवकों को नशा करवाने के आरोप लगे थे।केंद्र में उपचाराधीन एक युवक ने केंद्र के भीतर कर्मचारियों के नशा करने का वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा था, उसके बाद केंद्र के बाहर हंगामा हो गया था। सरकार ने इस केंद्र को बाद में बंद कर दिया था। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुईं।

केंद्र से युवतियां भागी थी, इन्हें पकड़ लिया गया है। इसके बाद केंद्र के दस्तावेजों की जांच भी की गई। यह सही पाए गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों और युवतियों ने भी अभी तक इस तरह की कोई शिकायत नहीं दी है।
गौरव सिंह, एसपी सोलन

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply