Himachal: कैबिनेट बैठक इसी सप्ताह, हर आम और खास की नजर
हाइलाइट्स
- पुरानी पेंशन योजना और महिलाओं को 1500 की है आस
- अफसरों को बैठक का ड्राफ्ट तैयार करने के दिए निर्देश
टीएनसी, संवाददाता
शिमला। मंत्रियों के नाम के पत्ते खोलने के बाद अब सुक्खू सरकार पहली कैबिनेट बैठक की तैयारियों में जुटने लगी है। हर आम और खास की इस बैठक पर नजरें हैं। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, महिलाओं को 1500 रुपए के अलावा आम जनता को लोकलुभावनी कांग्रेस की दस गारंटियों के पूरा होने की आस है। बैठक इसी सप्ताह होने के कयास लगाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आला अधिकारी इसका एजेंडा बनाने में जुटे हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से इस बारे में निर्देश भी दिए गए हैं। चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी 10 गारंटियों के दम पर भी सत्ता में आई है। जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा ओपीएस रहा है। ऐसे में सरकार चुनावों से पहले जनता से किया वायदों को पूरा करने की अग्निपरीक्षा से सुक्खू सरकार को गुजरना होगा।
कांग्रेस की दस गारंटियां
1. पुरानी पेंशन स्कीम होगी बहाल
2. महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए
3. हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री
4. पांच लाख युवाओं को रोजगार
5. दो रुपए किलो में होगी गोबर खरीदी
6. बागवान तय करेंगे फलों की कीमत
7. 680 करोड़ का स्टार्टअप फंड
8. मोबाइल क्लीनिक से मुफ्त इलाज
9. हर विस में चार अंग्रेजी मीडियम स्कूल
10. किसानों से रोज खरीदेंगे 10 लीटर दूध