HimachalSports

Himachal: हिमाचल के युवा क्रिकेटर की बड़ौदा में मौत

टीएनसी, नेटवर्क

ऊना/बड़ौदा। हिमाचल के उभरते क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा का वीरवार देर रात अचानक निधन हो गया है। युवा क्रिकेटर विजय हजारे ट्रॉफी की विजेता क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं। वह रणजी मैच खेलने गुजरात के बड़ौदा गए थे। अचानक स्वस्थ्य खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान सिद्धार्थ की मौत हो गई है। चिकित्सकों के अनुसार जब क्रिकेटर को अस्पताल लाया गया तो उनके शरीर के सभी अंग हो फेल हो गए थे। सिद्धार्थ शर्मा ऊना जिला के बसदेहड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे। वह 28 साल के थे। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक को लहर है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply